फिरोजाबाद: रामगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को एक गांव से गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रक में लदा हुआ डेढ़ करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया. आोरपियों से पूछताछ कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता भी बरती जा रही है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आंध्र प्रदेश के विजयनगर से एटा जा रहा है. इस ट्रक में गांजा भरा हुआ है. जो कि तस्करी करके आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गांव चनौरा के पास एक ट्रक को रोककर चेक किया. पुलिस की चेकिंग में ट्रक में एशियन पेंट के कुछ कार्टून लदे हुए थे. इसके साथ ही 11 बोरियां भी थीं. इन बोरियों में 26 किलो 660 ग्राम हाई क्वालिटी का गांजा भरा हुआ था.
एसपी सिटी ने बताया कि इस गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम लल्लन खां निवासी जिला कासगंज और राजू निवासी जिला एटा है. ट्रक चला रहा लल्लन खां खुद गाड़ी का मालिक है. इस कार्रवाई के दौरान एटा का ही रहने वाला सलीम नाम का युवक मौके से फरार हो गया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जातिसूचक शब्द और गालियां देने पर मथुरा के युवक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार