ETV Bharat / state

firozabad news: जाली कागज बनाकर बेचते थे चोरी के ट्रैक्टर, छह गिरफ्तार - फिरोजाबाद की क्राइम न्यूज

फिरोजाबाद पुलिस ने ट्रैक्टर चोरों के गैंग का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

etv bharat
जाली कागज तैयार कर दूर-दराज के जनपदों में बेचते थे चोरी के ट्रैक्टर,छह गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर, डेढ़ लाख की नगदी बरामद
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:13 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद की सिरसागंज थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के चार वाहन, डेढ़ लाख से अधिक की नगदी और हथियार बरामद किए है. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे चोरी के वाहनों के नकली कागज तैयार कर बेचते थे. गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह गैंग फरिहा थाना क्षेत्र के गांव पिलखतर जैत से चल रहा था. इस गैंग में 12 बदमाश है जो खासकर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

उन्होंने बताया कि यह गैंग फिरोजाबाद के साथ-साथ आसपास के अन्य जनपदों से ट्रैक्टर चोरी करता था. इसके बाद काफी दूरदराज के जनपदों में ये चोरी के ट्रैक्टरों को बेच देते थे. बदमाश इस कदर शातिर हैं कि जिन ट्रैक्टरों को चोरी करते थे उनके फर्जी कागज तैयार कर लेते थे ताकि बेचने में आसानी हो.

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से तीन ट्रैक्टर बरामद हुए जो कि मैनपुरी जनपद के थाना क्षेत्र घिरोर, एटा के गांव निधौली कला, और फिरोजाबाद के जसराना इलाके से चोरी किए गए थे. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो और एक बाइक भी बरामद हुई है. स्कॉर्पियो और बाइक का उपयोग यह बदमाश रेकी करने के लिए करते थे. बदमाशों के कब्जे से एक लाख 52 हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. साथ ही असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

उनके मुताबिक बदमाशों के नाम नाम लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पिलखतर जैत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, दर्शन पुत्र ओमप्रकाश राजपूत निवासी बाईपास रोड थाना अवागढ़ जनपद एटा, रुकसान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सेन्थली थाना डिडौली जनपद अमरोहा, रागिब पुत्र सिजारूल निवासी सेन्थली थाना डिडौली जनपद अमरोहा, मोहम्मद जकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर अली निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, अफजाल पुत्र इकबाल निवासी सेंचुरी थाना डिडौली जिला अमरोहा हैं.

जो बदमाश फरार हैं उनके नाम रंजीत यादव उर्फ बॉबी पुत्र अंगद सिंह निवासी पिलखतर जैत थाना फरिहा, पुष्पेंद्र यादव पुत्र अंगद सिंह निवासी पिलखतर जैत थाना फरिहा, रिंकू यादव निवासी भेंडी जसराना फिरोजाबाद, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मखदुमपुर थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा, सबदर अली पुत्र स्वर्गीय असगर हुसैन निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, जाकिर अली पुत्र स्वर्गीय असगर हुसैन निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा हैं. एसपी देहात ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Padma Awards 2023: मरणोपरांत मुलायम सिंह को पद्म विभूषण, जानें पहलवान से नेताजी तक का सफर

फिरोजाबाद: जनपद की सिरसागंज थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के चार वाहन, डेढ़ लाख से अधिक की नगदी और हथियार बरामद किए है. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे चोरी के वाहनों के नकली कागज तैयार कर बेचते थे. गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह गैंग फरिहा थाना क्षेत्र के गांव पिलखतर जैत से चल रहा था. इस गैंग में 12 बदमाश है जो खासकर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

उन्होंने बताया कि यह गैंग फिरोजाबाद के साथ-साथ आसपास के अन्य जनपदों से ट्रैक्टर चोरी करता था. इसके बाद काफी दूरदराज के जनपदों में ये चोरी के ट्रैक्टरों को बेच देते थे. बदमाश इस कदर शातिर हैं कि जिन ट्रैक्टरों को चोरी करते थे उनके फर्जी कागज तैयार कर लेते थे ताकि बेचने में आसानी हो.

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से तीन ट्रैक्टर बरामद हुए जो कि मैनपुरी जनपद के थाना क्षेत्र घिरोर, एटा के गांव निधौली कला, और फिरोजाबाद के जसराना इलाके से चोरी किए गए थे. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो और एक बाइक भी बरामद हुई है. स्कॉर्पियो और बाइक का उपयोग यह बदमाश रेकी करने के लिए करते थे. बदमाशों के कब्जे से एक लाख 52 हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. साथ ही असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

उनके मुताबिक बदमाशों के नाम नाम लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल निवासी गांव पिलखतर जैत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, दर्शन पुत्र ओमप्रकाश राजपूत निवासी बाईपास रोड थाना अवागढ़ जनपद एटा, रुकसान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सेन्थली थाना डिडौली जनपद अमरोहा, रागिब पुत्र सिजारूल निवासी सेन्थली थाना डिडौली जनपद अमरोहा, मोहम्मद जकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर अली निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, अफजाल पुत्र इकबाल निवासी सेंचुरी थाना डिडौली जिला अमरोहा हैं.

जो बदमाश फरार हैं उनके नाम रंजीत यादव उर्फ बॉबी पुत्र अंगद सिंह निवासी पिलखतर जैत थाना फरिहा, पुष्पेंद्र यादव पुत्र अंगद सिंह निवासी पिलखतर जैत थाना फरिहा, रिंकू यादव निवासी भेंडी जसराना फिरोजाबाद, नसीम अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मखदुमपुर थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा, सबदर अली पुत्र स्वर्गीय असगर हुसैन निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा, जाकिर अली पुत्र स्वर्गीय असगर हुसैन निवासी टिकिया फतेहपुर थाना डिडौली जिला अमरोहा हैं. एसपी देहात ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Padma Awards 2023: मरणोपरांत मुलायम सिंह को पद्म विभूषण, जानें पहलवान से नेताजी तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.