ETV Bharat / state

लड़कियों पर कसता अश्लील फब्तियां, सगी चार बहनों ने पीटकर मार डाला - firozabad sisters killed man

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में चार बहनों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक शख्स को पीटकर मार डाला. मारा गया शख्स इन बहनों पर अश्लील फब्तियां कसता था. इससे नाराज होकर इन बहनों ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:10 PM IST

फिरोजाबाद : शिकोहाबाद शहर में सोमवार की रात चार सगी बहनों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. बाद में पुलिस ने इन बहनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बहनों ने पुलिस को बताया कि मारा गया शख्स उन पर अश्लील फब्तियां कसता था. कई बार उसने लड़कियों के साथ छेड़खानी भी की थी. इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी पिटाई की. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि लड़कियां समेत 7 लोगों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को आरोपी चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मारपीट में शामिल 3 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

सीओ शिकोहाबाद के अनुसार, खेड़ा मोहल्ले में रहने वाले 45 साल के व्यक्ति राम गोपाल की मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. सोमवार रात वारदात के बाद रामगोपाल का शव मौके पर ही पड़ा रहा. किसी ने पुलिस को जानकारी तक नहीं दी. मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस बीच एक वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा. वीडियो में कुछ युवक और युवती रामगोपाल को बेरहमी से पिटाई करते दिखे. पुलिस ने वीडियो के जरिये आरोपियों की पहचान कर ली. इसके अलावा मारे गए रामगोपाल के परिजनों ने मुहल्ले की चार बहनों और तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को आरोपी चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.नामजद अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ में आरोपी युवतियों ने बताया कि राम गोपाल उन पर अश्लील फब्तियां कसता था और छेड़छाड़ भी करता था. इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी पिटाई की थी.

फिरोजाबाद : शिकोहाबाद शहर में सोमवार की रात चार सगी बहनों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. बाद में पुलिस ने इन बहनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बहनों ने पुलिस को बताया कि मारा गया शख्स उन पर अश्लील फब्तियां कसता था. कई बार उसने लड़कियों के साथ छेड़खानी भी की थी. इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी पिटाई की. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि लड़कियां समेत 7 लोगों के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार को आरोपी चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मारपीट में शामिल 3 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

सीओ शिकोहाबाद के अनुसार, खेड़ा मोहल्ले में रहने वाले 45 साल के व्यक्ति राम गोपाल की मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. सोमवार रात वारदात के बाद रामगोपाल का शव मौके पर ही पड़ा रहा. किसी ने पुलिस को जानकारी तक नहीं दी. मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस बीच एक वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा. वीडियो में कुछ युवक और युवती रामगोपाल को बेरहमी से पिटाई करते दिखे. पुलिस ने वीडियो के जरिये आरोपियों की पहचान कर ली. इसके अलावा मारे गए रामगोपाल के परिजनों ने मुहल्ले की चार बहनों और तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को आरोपी चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.नामजद अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ में आरोपी युवतियों ने बताया कि राम गोपाल उन पर अश्लील फब्तियां कसता था और छेड़छाड़ भी करता था. इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी पिटाई की थी.

पढ़ें : धरना देने बाद हत्यारोपी दिव्यांग की हुई गिरफ्तारी लेकिन जेल में नहीं मिली एंट्री

Last Updated : Aug 24, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.