फिरोजाबाद: जिले की पुलिस ने चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से जेवरात, एक टीवी और नकदी बरामद की गई है. पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं जो पहले मकानों की रैकी करते थे और जो मकान दो-तीन दिन से बंद मिलते थे उनको यह निशाना बनाते थे. इनमें से एक सुनार है, जो सामान खरीदता था. पकड़े गए चोर महंगे शौक के लिए चोरी करते थे.
एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद इलाके में चोरी की कुछ घटनाएं बढ़ी थीं, जिसके मद्देनजर शिकोहाबाद पुलिस के साथ-साथ एक विशेष टीम को भी लगाया गया था. इन लोगों ने मिलकर चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के चार लोग गिरफ्तार किए गए. इनके नाम धर्मेंद्र कुमार उर्फ डीके, सुरेश, रितिक और पवन कश्यप हैं. उन्होंने बताया कि पवन कश्यप मूल रूप से सुनार गिरी का काम करता है और फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला है. फिलहाल वह शिकोहाबाद में ही एक किराए के मकान में रहता है और चोरी के माल को खरीदने का काम करता है. अन्य अभियुक्त शिकोहाबाद इलाके के ही रहने वाले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस गैंग का सरगना संतोष है. संतोष और इसका साथी आशु पंडित यह दोनों फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें: दो करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
पॉश कॉलोनियों में घूमकर करते थे रेकी
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं, जो शहर की पॉश कॉलोनियों में घूमते रहते हैं. यह रेकी करते हैं. जिन घरों में कई दिनों से ताला लटका रहता है, ऐसे घरों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि चोरी के माल को बेचकर जो पैसा आता है उसे यह लोग अय्याशी में खर्च करते हैं. खासकर महंगे शौक पूरा करते हैं. महिला मित्रों पर पैसा खर्च करते हैं. उन्होंने बताया कि इन चोरों के कब्जे से 54.14 ग्राम सोने के आभूषण और 486.6 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं.