ETV Bharat / state

हरियाणा से फिरोजाबाद ला रहे थे शराब, 4 तस्कर गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में 4 शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह हरियाणा निर्मित शराब तस्करी कर जिले में ला रहे थे. पुलिस का कहना है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए यह शराब लाई जा रही थी.

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:13 PM IST

पुलिस
पुलिस

फिरोजाबादः हरियाणा से तस्करी कर लाई जा शराब को जिले की पुलिस ने पकड़ लिया. यह शराब तीन कारों के जरिये लाई जा रही थी. पुलिस तीन गाड़ियों को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए यह शराब लाई जा रही थी.

एक तस्कर हुआ फरार
पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली थी कि फिरोजाबाद जनपद में हरियाणा प्रान्त की शराब तस्करी कर लायी जा रही है. तीन गाड़ियों में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लदी है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. पुलिस को जानकारी मिली कि इन गाड़ियों के आगे एक बाइक भी चल रही है. पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद कार सवारों को भी पकड़कर उनके कब्जे से शराब और चार तस्कर पकड़ लिए, जबकि एक आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस की दुकानदार ने फाड़ी वर्दी

इनकी हुई गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों कार और एक बाइक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रांतिवीर सिंह पुत्र दिनेश यादव निवासी गांव कुर्री कूपा थाना लाइनपार, विकास यादव पुत्र राजेश यादव निवासी लालपुर थाना रसूलपुर, रोहित यादव पुत्र स्व. रामनाथ निवासी नगला तुरसी थाना जसराना, अंकित गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी सूर्य नगर थाना उत्तर हैं, जबकि फरार अभियुक्त भीम है जो कि सिद्दीपुर लोहा थाना बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है.

फिरोजाबादः हरियाणा से तस्करी कर लाई जा शराब को जिले की पुलिस ने पकड़ लिया. यह शराब तीन कारों के जरिये लाई जा रही थी. पुलिस तीन गाड़ियों को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए यह शराब लाई जा रही थी.

एक तस्कर हुआ फरार
पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली थी कि फिरोजाबाद जनपद में हरियाणा प्रान्त की शराब तस्करी कर लायी जा रही है. तीन गाड़ियों में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लदी है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है. पुलिस को जानकारी मिली कि इन गाड़ियों के आगे एक बाइक भी चल रही है. पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद कार सवारों को भी पकड़कर उनके कब्जे से शराब और चार तस्कर पकड़ लिए, जबकि एक आरोपी फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस की दुकानदार ने फाड़ी वर्दी

इनकी हुई गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों कार और एक बाइक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रांतिवीर सिंह पुत्र दिनेश यादव निवासी गांव कुर्री कूपा थाना लाइनपार, विकास यादव पुत्र राजेश यादव निवासी लालपुर थाना रसूलपुर, रोहित यादव पुत्र स्व. रामनाथ निवासी नगला तुरसी थाना जसराना, अंकित गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी सूर्य नगर थाना उत्तर हैं, जबकि फरार अभियुक्त भीम है जो कि सिद्दीपुर लोहा थाना बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.