फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी दया शंकर सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की .उन्होंने दावा किया कि 21 सदस्य उनके साथ हैं. तीन जुलाई को हर्षिता सिंह ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी.
पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने के बाद हर्षिता सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनके ससुर ने जिस तरह से राजनीति में रहकर जनता की सेवा की है उसी तरह मैं खुद जनता की सेवा करुंगी. ग्रामीण इलाकों का विकास और सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी.
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह
हर्षिता सिंह पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू और सुमित प्रकाश की पत्नी हैं. वह वार्ड संख्या 15 से सदस्य चुनी गई हैं. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के प्रत्याशी जयवीर जाटव को हराया था. एमिटी यूनिवर्सिटी से इन्होंने एमबीए की शिक्षा हासिल की है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जीत के आंकड़े की बात करें तो 33 सदस्यों वाली इस सीट के लिए 17 सदस्य चाहिए लेकिन बीजेपी के समर्थन से केवल पांच सदस्य ही जीतकर आये थे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि उन्हें निर्दलीयों के साथ साथ सपा के बागी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है