फिरोजाबाद: पूर्व मंत्री अशोक यादव की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. एक पत्थर व्यापारी को पूर्व मंत्री और उसके गुर्गो ने जमकर पीटा है. व्यापारी ने अशोक यादव पर जबरन उसकी दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. वहीं, अशोक यादव ने रुपए के लेनदेन को लेकर थप्पड़ मारने की बात स्वीकार की है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करने की बात कही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस पूर्व मंत्री पर क्या कार्रवाई करती है.
जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित पत्थर व्यापारी अंकित अग्रवाल ने अपने बगल में रहने वाले पूर्व मंत्री अशोक यादव के ऊपर दुकान पर अवैध कब्जे को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित की माने तो पूर्व मंत्री अशोक यादव की कोठी के बगल में उसकी पत्थर की दुकान है जिस पर वह रोजाना की भांति आज बैठा था तभी पूर्व मंत्री अशोक यादव अपने कई गुर्गों के साथ आए और दुकान से बाहर बुला लिया और बिना कुछ कहे पहले पूर्व मंत्री अशोक यादव ने मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद उसके गुर्गों ने पीड़ित को जमकर पीटा. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पूर्व मंत्री अशोक यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, पूर्व मंत्री अशोक यादव का कहना है कि इस दुकान वाले को हमने घर मे पत्थर लगवाने के लिये डेढ़ लाख रुपए दिए थे लेकिन उसने छह महीने बाद भी न तो रुपये लौटाए हैं ना ही पत्थर दिया है जिसकी बात करने मैं आज इसकी दुकान पर गया था लेकिन इसने बदतमीजी करते हुए पैसे ना देने की बात कही. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने एक थप्पड़ मार दिया. पूर्व मंत्री खुद बयां कर रहे हैं कि उन्होंने पीड़ित को थप्पड़ मारा है.