फिरोजाबादः यूपी के जिन बड़े शहरों को केंद्रीय स्मार्ट सिटी में शामिल होने का मौका नहीं मिला, ऐसे सात शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इन शहरों को 50 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे. जिन शहरों को इस योजना में शामिल किया गया है उसमें फिरोजाबाद का नाम भी शामिल है. फिरोजाबाद के शामिल होने की हरी झंडी मिलते ही नगर निगम ने, जो काम होने हैं उनका प्रस्ताव बनाकर भी शासन को भेज दिया है.
लंबे समय से कोशिश
फिरोजाबाद का नगर निगम, स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए और स्मार्ट सिटी की दौड़ में पिछले कई सालों से शामिल रहा है. काफी प्रयास के बाद भी यह मुकाम नगर निगम को हासिल नहीं हो सका. लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यूपी सरकार प्रदेश के सात बड़े शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने जा रही है. उन्हीं शहरों में एक शहर फिरोजाबाद भी है. आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत शहर में दो बड़े काम होंगे जिनकी डीपीआर भी बनाकर भेजी गई है.
50 करोड़ की राशि
नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि जिन शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है उनको हर साल 50 करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिलेगी. फिरोजाबाद शहर को 5 सालों में 250 करोड़ की राशि मिलेगी. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे. 3 साल का प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया गया है जिनमें सुभाष तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा इसके अलावा शहर का जो ट्रैफिक सिस्टम है उसको भी सुदृढ़ किया जाएगा. चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे इसके अलावा चौराहों के खंभों पर सीसीटीवी भी लगवाए जाएंगे जिससे ट्रैफिक पुलिस को नियम तोड़ने बालों पर कार्रवाई करने में आसानी हो सके.