ETV Bharat / state

बीजेपी की जीत से बौखलाए दो गुटों में मारपीट, झगड़े में महिलाएं भी कूदीं, वीडियो वायरल

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत से बौखलाए एक पक्ष ने बीजेपी समर्थक पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 10:58 AM IST

मारपीट का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जनपद में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. बीजेपी ने नगर निगम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की. लेकिन, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक पक्ष को बीजेपी की जीत रास नहीं आई. क्षेत्र के स्वामी नगर में शनिवार देर शाम मतगणना के परिणामों के बाद दो राजनीतिक दलों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी कूद पड़ीं और जमकर लात-घूंसे चले. आरोप है कि बीजेपी की जीत से बौखलाया एक पक्ष बीजेपी समर्थक पक्ष के घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगा. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्वामी नगर के रहने वाले हैं और बीजेपी समर्थक भी हैं. आरोप है कि शनिवार को मतगणना के बाद हार से बौखलाकर देर शाम एक पक्ष ने कुछ लोगों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की. दबंग उन्हें और उनके परिजनों को घर से खींचकर बाहर गली में ले गए और मारपीट की. बता दें कि वायरल वीडियो में महिलाएं भी आपस में भिड़ती दिख रही हैं.

वहीं, मामले में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में है. मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी के नए महापौर बने अशोक तिवारी, क्या पहले के बीजेपी मेयर की तरह होगा हश्र, रहा है ये इतिहास

मारपीट का वायरल वीडियो

फिरोजाबादः जनपद में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. बीजेपी ने नगर निगम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की. लेकिन, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक पक्ष को बीजेपी की जीत रास नहीं आई. क्षेत्र के स्वामी नगर में शनिवार देर शाम मतगणना के परिणामों के बाद दो राजनीतिक दलों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी कूद पड़ीं और जमकर लात-घूंसे चले. आरोप है कि बीजेपी की जीत से बौखलाया एक पक्ष बीजेपी समर्थक पक्ष के घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगा. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्वामी नगर के रहने वाले हैं और बीजेपी समर्थक भी हैं. आरोप है कि शनिवार को मतगणना के बाद हार से बौखलाकर देर शाम एक पक्ष ने कुछ लोगों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की. दबंग उन्हें और उनके परिजनों को घर से खींचकर बाहर गली में ले गए और मारपीट की. बता दें कि वायरल वीडियो में महिलाएं भी आपस में भिड़ती दिख रही हैं.

वहीं, मामले में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में है. मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी के नए महापौर बने अशोक तिवारी, क्या पहले के बीजेपी मेयर की तरह होगा हश्र, रहा है ये इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.