ETV Bharat / state

बदमाशों ने मकान पर की पत्थरबाजी और फायरिंग, देखे वीडियो

फिरोजाबाद में एक घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रात में तीन बदमाश एक मकान पर पत्थरबाजी और फायर कर रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है यह रंजिश से जुड़ा मामला है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:44 AM IST

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके में नकाबपोश तीन बदमाशों ने रात में एक मकान पर जमकर पत्थरबाजी और कई फायर किए. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि यह रंजिश से जुड़ा मामला है. पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना से काफी देर तक चीख पुकार मची रही.

वायरल वीडियो कोतवाली जसराना के बेलमपुरी मोहल्ले का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश तीन बदमाशों द्वारा एक मकान पर पथराव किया जा रहा है और फायर भी किए गए हैं. घटना से मकान में रहने वाली महिलाओं और अन्य परिजनों में चीख पुकार मच रही है. दरअसल, यह मकान घाघऊ निवासी अवनीश कुमार का है, जो अपने परिवार के साथ बेलमपुरी में रहते हैं. तीन दिन पहले अवनीश का विवाद संतोष से हुआ था. इसमें कुछ लोग जेल भी गए थे. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हीं लोगों ने पथराव और फायरिंग की घटना की है. सीओ जसराना देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों का नाम परिजनों ने बताया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते सीओ.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर गर्भवती महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

फिरोजाबाद: जनपद के जसराना इलाके में नकाबपोश तीन बदमाशों ने रात में एक मकान पर जमकर पत्थरबाजी और कई फायर किए. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि यह रंजिश से जुड़ा मामला है. पीड़ित परिवार ने जिन लोगों के नाम बताए हैं, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना से काफी देर तक चीख पुकार मची रही.

वायरल वीडियो कोतवाली जसराना के बेलमपुरी मोहल्ले का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश तीन बदमाशों द्वारा एक मकान पर पथराव किया जा रहा है और फायर भी किए गए हैं. घटना से मकान में रहने वाली महिलाओं और अन्य परिजनों में चीख पुकार मच रही है. दरअसल, यह मकान घाघऊ निवासी अवनीश कुमार का है, जो अपने परिवार के साथ बेलमपुरी में रहते हैं. तीन दिन पहले अवनीश का विवाद संतोष से हुआ था. इसमें कुछ लोग जेल भी गए थे. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हीं लोगों ने पथराव और फायरिंग की घटना की है. सीओ जसराना देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों का नाम परिजनों ने बताया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते सीओ.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर गर्भवती महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.