फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लड़की को बचा लिया. जबकि, प्रेमी पानी के तेज बहाव में बह गया. गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं. प्रेमी और प्रेमिका कन्नौज के रहने वाले बताया जा रहे हैं. दोनों अलग-अलग समुदाय के है.
शिकोहाबाद थाना पुलिस के मुताबिक, कन्नौज के इमरान का दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दो दिन पूर्व इमरान इस लड़की को साथ लेकर निकल आया. दोनों राजस्थान में घूमने के लिए गए. इसी दौरान युवती के परिजनों ने इमरान के खिलाफ युवती के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. इमरान को जब इस खबर की जानकारी हुई तो वह डर गया. इसके बाद दोनों ने एक साथ मरने की कसम खाई. इसके बाद दोनों प्रेमी शिकोहाबाद पहुंचे और और एक दूसरे का हाथ पकड़कर भूड़ा गांव के पास नहर में छलांग लगा दी. दोनों को नहर में कूदते देख स्थानीय लोग हरकत में आये. स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद पड़े. किसी तरह युवती को पकड़कर बाहर निकाल लिया. लेकिन, इमरान पकड़ में नहीं आ सका. वह तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही शिकोहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा. लेकिन, युवक इमरान का कोई पता नहीं चला.
इसे भी पढ़े-बिजली कंपनियों की लापरवाही से बेमौत मर रहे इंसान और बेजुबान, अब तक गई हजारों की जान
शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि यह दोनों कन्नौज के रहने वाले है. वह राजस्थान घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने इमरान के खिलाफ FIR दर्ज कर दी. जिसकी वजह से इमरान डर गया. दोनों प्रेमियों ने एक साथ मरने की कसम खायी और नहर में कूद गए. पुलिस ने स्थानीय गोताखारों की मदद से युवती को बचा लिया है. युवक की तलाश जारी है. युवक और युवती दोनों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है.
यह भी पढ़े-कोर्ट ने कबीर मठ के महंत विवेकदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला