फिरोजाबाद: अंडर-19 महिला विश्वकप जीतने वाली फिरोजाबाद की स्पिनर बॉलर सोनम यादव अब महिला आईपीएल में मैच खेलेंगी. सोनम को मुम्बई इंडियन टीम ने 10 लाख रुपय में खरीदा है. सोनम यादव आईपीएल खेल को लेकर काफी उत्साहित है और प्रैक्टिस करने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा है कि आईपीएल में खेलना भी मेरा एक सपना था जो पूरा हो रहा है.
जनपद के गांव राजा का ताल में रहने वाले मजदूर की बेटी सोनम यादव ने पूरे देश में फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में आयोजित महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की तरफ से हिस्सा लिया था और इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था. तभी से सोनम यादव सुर्खियों में हैं. हर जगह उनका स्वागत किया जा रहा है. सोनम यादव कांच के कारखाने में काम करने वाले मुकेश यादव की बेटी हैं. उनकी उम्र महज 16 साल है. सोनम यादव मार्च में होने वाले महिला आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलेंगी.
मुम्बई इंडियन ने सोनम को 10 लाख रुपये में खरीदा है. इस मैच में भी वह अपना परचम लहरा सकें इसके लिए वह अपनी प्रैक्टिस पर खासा ध्यान दे रहीं हैं. फिरोजाबाद के ओम ग्लास स्टेडियम पर उनकी प्रैक्टिस जारी है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में सलेक्शन होने से काफी खुश है. क्योंकि आईपीएल में खेलना उनका सपना था, जो अब पूरा हो गया है. सोनम ने बताया कि हमारी टीम के 8-10 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों द्वारा खरीदा गया है. अपने साथियों से ही उनका कंपटीशन रहेगा. सोनम का चयन आईपीएल के लिए होने पर उनके परिजन और प्रशंसक काफी खुश है.
यह भी पढ़ें:Women IPL : गुजरात जायंटस की तरफ से महिला IPL में खेलेगी मेरठ की परुनिका