फिरोजाबादः घरों से निकला कचरा हम अक्सर फेंक देते हैं. यह गंदगी का कारण बन जाता है. लेकिन यह कचरा ही सुहाग नगरी फिरोजाबाद की सुंदरता बढाएगा. फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा इसी कचरे से पार्कों में सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है. जहां बैठकर लोग सेल्फी ले सकेंगे. अमृत योजना के तहत कुल 16 पार्कों का चयन किया गया है. जिनमें से 10 पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है.
फिरोजाबाद शहर को नगर निगम का दर्जा मिले 9 साल का समय बीत चुका है. इस शहर को अब यूपी सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए चयनित किया है. इस वजह से शहर को स्मार्ट बनाने पर खास जोर दिया जा रहा है. साफ-सफाई के साथ साथ शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण पर नगर निगम का पूरा ध्यान केंद्रित है. शहर से बाहर गांव चनौरा के निकट नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया है. स्वच्छता के मामले में सुहाग नगरी को अवार्ड मिलने के लिए नगर निगम पूरा प्रयास कर रहा है. नगर निगम ने अमृत योजना के तहत शहर के अटल पार्क समेत 16 पार्को के सौंदर्यीकरण का भी निर्णय लिया है.
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने गुरुवार को बताया कि इन पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए घरों से निकले कचरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खराब टायर जिन्हें हम अक्सर सड़कों पर फेंक देते हैं. इसके अलावा अन्य कचरों से शहर के पार्कों में बैठने के लिए बेंच और सेल्फी पॉइंट्स बनाने के काम में लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 10 पार्को के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. साथ ही अन्य 6 शेष पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम आगामी एक माह में पूरा हो जायेगा.
बता दें कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत फिरोजाबाद नगर निगम में 12 स्थानों पर 34 करोड़ की लागत से आईटीएमएस के जरिये कैमरे और लाइट लगाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा गया है. सुभाष तिराहे को खूबसूरत बनाया गया है. अब जैन मंदिर से लेकर स्टेशन रोड तक की सड़क को स्मार्ट बनाया जा रहा है. इस सड़क की बिजली की केबलों को भी अंडरग्राउंड किया जायेगा.