ETV Bharat / state

फिरोजाबाद पुलिस ने हिंसा ग्रस्त इलाकों का किया ड्रोन से सर्वेक्षण

जनपद फिरोजाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते 20 दिसंबर को जमकर हिंसा हुई थी,जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस हिंसा वाले इलाकों में ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण करा रही है.

etv bharat.
पुलिस ने हवाई सर्वेक्षण के लिए किया ड्रोन का इस्तेमाल.
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:12 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के चलते पुलिस द्वारा ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण कराया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान बहुत अधिक पथराव हुआ था. हम उन क्षेत्रों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां ऐसी घटनाओं की संभावना है. इस दौरान पुलिस ने 35 मामले दर्ज किए गए,जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी.

  • Firozabad: Drones being used by police for aerial survey. SSP, says, "Since there was a lot of stone pelting (during protests), we're trying to identify areas where there is potential for such incidents. 35 cases registered&3 casualties resulted in violence that occurred" (25.12) pic.twitter.com/MhpM3G47oN

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि फिरोजाबाद में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़की थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

फिरोजाबाद: जनपद में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा के चलते पुलिस द्वारा ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण कराया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान बहुत अधिक पथराव हुआ था. हम उन क्षेत्रों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां ऐसी घटनाओं की संभावना है. इस दौरान पुलिस ने 35 मामले दर्ज किए गए,जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी.

  • Firozabad: Drones being used by police for aerial survey. SSP, says, "Since there was a lot of stone pelting (during protests), we're trying to identify areas where there is potential for such incidents. 35 cases registered&3 casualties resulted in violence that occurred" (25.12) pic.twitter.com/MhpM3G47oN

    — ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि फिरोजाबाद में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा भड़की थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

Intro:Body:

Firozabad: Drones being used by police for aerial survey. SSP, says, "Since there was a lot of stone pelting (during protests), we're trying to identify areas where there is potential for such incidents. 35 cases registered&3 casualties resulted in violence that occurred" (25.12)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.