ETV Bharat / state

कार में मिली अवैध शराब, हरियाणा के दो तस्कर पकड़े गए - शिकोहाबाद

उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान भी छेड़ रखा है, फिर भी दूसरे प्रदेशों से शराब यूपी में आ रही है. शिकोहाबाद पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब को जब्त किया. साथ ही दो तस्करों को भी पकड़ा.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:47 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में 10 दिन पहले शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार से अवैध शराब बरामद की. शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 410 बोतल अंग्रेजी शराब और 112 क्यूआर कोड भी बरामद हुए है.

हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब
शिकोहाबाद थाना पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली नंबर की एक गाड़ी में हरियाणा की शराब को यहां तस्करी कर लाया जा रहा है. इसी सूचना पर थाना पुलिस ने जब एटा रोड पर एक होटल के पास DL 4C 5588 नंबर गाड़ी को चेक किया, तो उसमें से 410 बोतल शराब और 112 क्यूआर कोड बरामद हुए. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनके नाम पंकज और सुमित हैं. दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं.

10 दिन पहले शराब से हुई थी तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में 10 दिन पहले जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इन मौतों को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान लगे थे. हालांकि, इस मामले में खैरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है. बाबजूद इसके पुलिस पर कार्रवाई को लेकर काफी दवाब था. इसी के चलते हरकत में आई शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शराब के इन कारोबारियों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.

फिरोजाबाद: जनपद में 10 दिन पहले शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार से अवैध शराब बरामद की. शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 410 बोतल अंग्रेजी शराब और 112 क्यूआर कोड भी बरामद हुए है.

हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब
शिकोहाबाद थाना पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली नंबर की एक गाड़ी में हरियाणा की शराब को यहां तस्करी कर लाया जा रहा है. इसी सूचना पर थाना पुलिस ने जब एटा रोड पर एक होटल के पास DL 4C 5588 नंबर गाड़ी को चेक किया, तो उसमें से 410 बोतल शराब और 112 क्यूआर कोड बरामद हुए. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनके नाम पंकज और सुमित हैं. दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं.

10 दिन पहले शराब से हुई थी तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में 10 दिन पहले जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इन मौतों को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान लगे थे. हालांकि, इस मामले में खैरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है. बाबजूद इसके पुलिस पर कार्रवाई को लेकर काफी दवाब था. इसी के चलते हरकत में आई शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शराब के इन कारोबारियों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.