फिरोजाबाद: थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग में शामिल एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से चरस, बाइक, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस गैंग ने यूपी के विभिन्न शहरों में अपने एजेंट भी बना रखे थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज और एसओजी पुलिस द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग का सरगना नेपाल निवासी मुस्लिम मियां है, जो नेपाल से बिहार के रास्ते यूपी और दिल्ली एनसीआर चरस की सप्लाई करता था. जबकि बिहार के चंपारण निवासी महिला शीला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस गैंग की सक्रिय सदस्य थी.
एसपी देहात ने बताया कि सरगना ने आगरा निवासी अरबाज खान और मनीष राठौर जो कि शहर के बी ब्लॉक कॉलोनी कालंद्री बिहार थाना ट्रांस यमुना को अपना डीलर बना रखा था. इन्हीं के जरिए यूपी के कई जिलों और दिल्ली एनसीआर में इस मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे थे. एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक करोड़ रुपये की कीमत का 9 किलो चरस, एक बाइक, 5 हजार की नगदी और मोबाइल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि इन तस्करों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह लोग और कहां-कहां इसकी सप्लाई करते थे. कौन-कौन लोग इनसे खरीदते थे. चारों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लहसुन की बोरियों मे छिपाकर की जा रही थी 1 करोड़ की शराब की तस्करी, इटावा पुलिस ने पकड़ा