फिरोजाबाद: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तार महाराष्ट्र से भी जुड़े हैं. पकड़े गए तस्करों से 500 ग्राम चरस और 5 किलो गांजा बरामद हुआ है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि गांजे की कीमत 50 हजार के आसपास है.
एसएसपी ने की प्रेस वार्ता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर के जरिए यह जानकारी मिल रही थी कि इस जिले में मादक पदार्थ तस्करों का एक गिरोह संचालित है. इसी जानकारी के आधार पर स्पेशल टीमों को लगाया गया था. शिकोहाबाद पुलिस और स्पेशल टीम को यह जानकारी मिली शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नौशहरा पुल से पहले एक कार खड़ी है. इसमें कुछ तस्कर चरस के साथ मौजूद हैं.
पढ़ें: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की याचिका खारिज, 2 हफ्ते में करना होगा सरेंडर
गिरोह के तार महाराष्ट्र से जुड़े
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उस गाड़ी को चेक किया तो मौके पर 500 ग्राम चरस और 5 किलो गांजा बरामद हुआ. साथ ही चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का मुखिया अशोक यादव नामक एक तस्कर है, जो पिछले 2 साल से मुंबई की जेल में बंद है और इस गिरोह के तार महाराष्ट्र से जुड़े हैं. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल इस गैंग की कमान सुमित दिवाकर संभाल रहा था, जोकि मैनपुरी जनपद का रहने वाला है. इसके अलावा संदीप, गोविंद और लव कुमार यह तीनों फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस की पंचायत चुनावों के मद्देनजर यह बड़ी कार्रवाई है.