फिरोजाबाद : बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने दुष्कर्म के बाद बालिका को किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. शुक्रवार को वह हत्थे चढ़ गया. पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है.
रिश्तेदार के घर रहता था आरोपी : जिस गांव की पीड़िता है, उसी गांव में रामजीत का रिश्तेदार भी रहता है. रिश्तेदार ने कुछ दिनों के लिए रामजीत को अपने घर बुला लिया था. इसी दौरान उसने गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस प्रकरण की जानकारी बालिका के घरवालों को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. केस दर्ज होने के बाद पुलिस रामजीत की तलाश में लगी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर रामजीत को गुड़ियाना तिराहा से कमतरी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ सुसंगत धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जा रहा है.
सात सितंबर को दर्ज हुआ था केस : थाना प्रभारी नागला खंगर शेर सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को रामजीत सिंह निवासी थानाक्षेत्र महुआ, जिला मुरैना (मध्य प्रदेश) के खिलाफ नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था. आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा. इस मामले में आरोपी रामजीत के खिलाफ धारा 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.