फिरोजाबाद : जिले के मक्खनपुर थाने की पुलिस ने कुख्यात बदमाश शंकर उर्फ शंकरिया को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर 20 हजार का इनाम था. इनामी बदमाश शंकर लूट की एक घटना में नाम आने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. मक्खनपुर थाना पुलिस ने गांव धौरऊ चौराहे के पास से इस कुख्यात को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट का एक लैपटांप भी बरामद हुआ है.
बैंक कर्मचारी के साथ की थी लूट
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पायनियर पुल पर 16 दिसंबर को बैंक के एक कर्मचारी के साथ लूट की घटना हुई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो बड़े गैंग द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने इस मामले में धरपकड़ करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. लेकिन, इस गिरोह का सरगना शंकर उर्फ शंकरिया पुलिस को चकमा देकर गच्चा देकर फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
20 हजार का था इनामी
कुख्यात शंकर के फरार होने के बाद जिले के एसपी ने इस अपराधी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं, इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी बदमाश शंकर गांव धोरऊ चौराहे पर मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है, तभी पुलिस ने दबिश डालकर इसे गिरफ्तार कर लिया.