ETV Bharat / state

हादसे का रूप देकर प्रधानी की रंजिश में हुई थी हत्या, डेढ़ साल बाद खुलासा - प्रधानी की रंजिश को लेकर विवाद

फिरोजाबाद में एक ग्रामीण की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को आरोपियों ने हादसे का रूप दिया था. पुलिस ने डेढ़ साल बाद इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
प्रधानी की रंजिश में हत्या
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 1:13 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के खैरगढ़ इलाके में डेढ़ साल से भी अधिक समय पहले एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को गांव बाहर सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारों ने प्रधानी और जमीन की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया था.

एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2021 को थाना खैरगढ़ के गांव नगला सकटू निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके चाचा हुकुम सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. इससे उनकी मौत हो गई है. हुकुम सिंह का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था.

इसे भी पढ़े-दुबई, दिल्ली और नोएडा से ऑनलाइन ऑपरेट हो रहा क्रिकेट मैच पर सट्टा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने दुर्घटना की एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो हुकुम सिंह की मौत का कारण कुछ और ही निकला. पीएम रिपोर्ट में हुकुम सिंह की मौत उसके सिर में गोली लगने की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस ने इस केस की जांच पड़ताल के दौरान पाया कि हुकुम सिंह का अपने ही गांव के लोगों से खेत की मेंढ और प्रधानी की रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. इस जानकारी के बाद पुलिस ने गांव के ही योगेंद्र पुत्र बचान सिंह, डिप्टी सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांव सकटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया. एसपी देहात ने बताया कि हत्या के मामले में फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़े-60 साल के मौलाना ने नाबालिग लड़की से किया रेप, वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

फिरोजाबाद: जिले के खैरगढ़ इलाके में डेढ़ साल से भी अधिक समय पहले एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को गांव बाहर सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारों ने प्रधानी और जमीन की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया था.

एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2021 को थाना खैरगढ़ के गांव नगला सकटू निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके चाचा हुकुम सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है. इससे उनकी मौत हो गई है. हुकुम सिंह का शव सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था.

इसे भी पढ़े-दुबई, दिल्ली और नोएडा से ऑनलाइन ऑपरेट हो रहा क्रिकेट मैच पर सट्टा, एक गिरफ्तार

पुलिस ने दुर्घटना की एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो हुकुम सिंह की मौत का कारण कुछ और ही निकला. पीएम रिपोर्ट में हुकुम सिंह की मौत उसके सिर में गोली लगने की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस ने इस केस की जांच पड़ताल के दौरान पाया कि हुकुम सिंह का अपने ही गांव के लोगों से खेत की मेंढ और प्रधानी की रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. इस जानकारी के बाद पुलिस ने गांव के ही योगेंद्र पुत्र बचान सिंह, डिप्टी सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांव सकटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया. एसपी देहात ने बताया कि हत्या के मामले में फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़े-60 साल के मौलाना ने नाबालिग लड़की से किया रेप, वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.