फिरोजाबादः नगर निगम के जलकल विभाग में तैनात टैंकर ड्राइवर की हुई सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा किया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए. गुस्साये कर्मचारियों ने किसी वाहन को भी बाहर नही निकलने दिया. कर्मचारियों की मांग थी कि मृतक ड्राइवर के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक सहायता मिले और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए. मौके पर पहुंचे बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने कर्मचारियों को आश्वसन दिया. विधायक ने कहा कि वह शासन से बात कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: जुआ खेलने को राजी नहीं हुआ तो गोली मारी, हालत नाजुक
बता दें कि नगर निगम के जलकल विभाग में तैनात टैंकर चालक विशाल शर्मा सोमवार को जलेसर रोड पर टैंकर पलटने से घायल हो गए थे, जिनकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अन्य कर्मचारी लामबंद हो गए और मंगलवार को जलकल कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर विधायक मनीष असीजा के आश्वासन पर कर्मचारी शांत हुए.