फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला का शव ठेले पर रखकर ले जाने के वीडियो ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलकर रख दी है. यहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. परिजन शव वाहन न मिलने के बाद शव को ठेले पर रखकर ले जाने को मजबूर हो गए. इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एटा जनपद के गांव असरौली निवासी वेदराम की पत्नी मोहर को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था. परिजन महिला को इलाज के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे. यहां ट्रॉमा सेंटर में महिला को भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन शव को घर ले जाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इमरजेंसी में तैनात स्टॉफ से शव वाहन उपलब्ध कराने की गुहार भी लगाई और काफी देर इंतजार किया, लेकिन परिजनों को चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ ने यह कहकर शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया कि मृतका का गांव दूसरे जनपद में है और दूसरे जनपद के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं हो सकता है.
मृतक महिला के रिश्तेदार देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात स्टॉफ ने जब शव वाहन को उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया तो वाहन से उन लोगों की उम्मीदें टूट गई. इसके बाद शव को ठेले पर रखकर वह लोग अस्पताल से चले गए. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने कहा कि अस्पताल में शव वाहन न उपलब्ध होने से एक शव को ठेले पर ले जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.