फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज इलाके में रविवार की देर रात नेशनल हाइवे पर दौड़ते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. जब तक ट्रक को रोका जाता, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं. ट्रक मालिक और ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुचीं और डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर गांव नगला राधे मोड़ पर हुई. ट्रक आगरा से बैटरियों को लेकर पश्चिम बंगाल कोलकाता जा रहा था. ट्रक को ऋषि कुमार नामक ड्राइवर चला रहा था जो कि आगरा का ही रहने वाला है. सिरसागंज इलाके में अचानक इस ट्रक में आग लग गयी. आग की जानकारी पीछे चल रहे अन्य वाहनों के चालकों द्वारा चालक को दी गयी. चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश भी की लेकिन, तब तक आग काफी फैल चुकी थी. गाड़ी में मौजूद चालक और मालिक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद ट्रक मालिक द्वारा दमकल और पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़े-संभल में सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग, मरीज और तीमारदार भागे
जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के अलावा सीओ प्रवीण कुमार तिवारी और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग की भयावहता को देखकर हाईवे पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. सिरसागंज के अलावा शिकोहाबाद और जसराना से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. देर रात आग पर काबू पा लिया गया. सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़े-Fire in Agra: सिलेंडर में लगी आग, फायर कर्मी समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे