ETV Bharat / state

पत्नी ने 200 रुपये देकर प्रेमी भतीजे से कराई पति की हत्या, खुलासा होने पर हुई फरार - फिरोजाबाद नईम हत्या

फिरोजाबाद में प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने अपने भतीजे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:19 PM IST

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया

फिरोजाबादः जनपद में 8 दिन पहले हुई एक मजदूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मजदूर की हत्या मृतक की पत्नी ने ही योजनावद्ध तरीके से अपने प्रेमी से करवाई थी. आरोपी युवक महिला का भतीजा लगता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक की पत्नी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (SP Dehat Kunwar Ranvijay Singh) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर भट्टे के पास एक जनवरी को एक शव रक्तरंजित हालत में बरामद हुआ था. जिसकी हत्या सिर पर कोई ठोस वस्तु के प्रहार करके की गयी थी. जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक की पहचान हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र मोहल्ला शीश नगर निवासी नईम के रूप में हुई थी. इस मामले में टीमों का गठन कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे.

एसपी देहात ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक नईम के घर उसकी पत्नी के भतीजे शाहरुख पुत्र नज्जू खां निवासी शंकरपुरी शिकोहाबाद का आना जाना था. शंकरपुरी में ही नईम किराये पर रहता था. पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो शाहरुख ने बताया कि मेरा और नईम की पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना का प्रेम संबंध था. नईम शराब पीने का आदी था. शबाना अपने पति से दूर रहना चाहती थी. लिहाजा शबाना उसे रास्ते से हटाकर मेरे साथ पत्नी की तरह रहना चाहती थी. शबाना ने ही मुझसे नईम को मारने को कहा और मुझे 200 रुपये भी दिए थे. एसपी देहात ने बताया कि शाहरुख ने योजनाबद्ध तरीके से नईम को जमकर शराब पिलाई. जब वह अचेत हो गया तो ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने नईम की हत्या के आरोप में शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसकी पत्नी शबाना की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पत्थर से सिर कुचलकर मजदूर की हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया

फिरोजाबादः जनपद में 8 दिन पहले हुई एक मजदूर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मजदूर की हत्या मृतक की पत्नी ने ही योजनावद्ध तरीके से अपने प्रेमी से करवाई थी. आरोपी युवक महिला का भतीजा लगता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक की पत्नी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह (SP Dehat Kunwar Ranvijay Singh) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर भट्टे के पास एक जनवरी को एक शव रक्तरंजित हालत में बरामद हुआ था. जिसकी हत्या सिर पर कोई ठोस वस्तु के प्रहार करके की गयी थी. जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक की पहचान हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र मोहल्ला शीश नगर निवासी नईम के रूप में हुई थी. इस मामले में टीमों का गठन कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे.

एसपी देहात ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक नईम के घर उसकी पत्नी के भतीजे शाहरुख पुत्र नज्जू खां निवासी शंकरपुरी शिकोहाबाद का आना जाना था. शंकरपुरी में ही नईम किराये पर रहता था. पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो शाहरुख ने बताया कि मेरा और नईम की पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना का प्रेम संबंध था. नईम शराब पीने का आदी था. शबाना अपने पति से दूर रहना चाहती थी. लिहाजा शबाना उसे रास्ते से हटाकर मेरे साथ पत्नी की तरह रहना चाहती थी. शबाना ने ही मुझसे नईम को मारने को कहा और मुझे 200 रुपये भी दिए थे. एसपी देहात ने बताया कि शाहरुख ने योजनाबद्ध तरीके से नईम को जमकर शराब पिलाई. जब वह अचेत हो गया तो ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने नईम की हत्या के आरोप में शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसकी पत्नी शबाना की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पत्थर से सिर कुचलकर मजदूर की हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.