ETV Bharat / state

Firozabad love story : शादी के बाद प्रेमी के साथ बाइक से भागी दुल्हन, दूल्हे ने कार से किया पीछा, जानिए पूरा मामला - दुल्हन ने की भागने की काेशिश

फिराेजाबाद में शादी के कुछ ही देर बाद दुल्हन ने फाेन कर अपने प्रेमी काे बुला लिया. विदाई के बाद कार से दूल्हे के साथ जा रही दुल्हन ने उल्टी करने के बहाने कार काे बीच रास्ते में रुकवा लिया.

फिराेजाबाद में शादी के कुछ ही देर बाद दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई.
फिराेजाबाद में शादी के कुछ ही देर बाद दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई.
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:47 PM IST

फिराेजाबाद : जिले में नई नवेली दुल्हन का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. शादी के बाद दूल्हा कार से दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था. इस दौरान दुल्हन ने उल्टी करने के बहाने कार काे रुकवा लिया. इसके बाद वाहन से उतर कर बाइक सवार प्रेमी के साथ भागने लगी. दूल्हे ने शोर मचाते हुए कार से ही पीछा करना शुरू कर दिया. शाेर सुनकर आसपास के लाेग भी जुट गए. इस पर प्रेमी दुल्हन काे छाेड़कर फरार हाे गया.

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगरा जिले के बमरौली गांव निवासी एक युवक की शादी फिरोजाबाद जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ तय हुई थी. बुधवार को बारात आई. सब कुछ सही चल रहा था. शादी की सारी रस्में पूरी हुईं. गुरुवार को दूल्हा कार से विदा कराकर दुल्हन को अपने साथ ले जा रहा था. इस दौरान नगला भाऊ के पास दुल्हन ने दूल्हे को बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे उल्टी आ रही है. उसने कार काे किनारे पर राेकने के लिए बाेला. इस पर दूल्हे ने चालक काे कार राेकने का इशारा किया.

कार जैसे की किनारे पर रुकी. दुल्हन गेट खाेलकर तेजी से भागने लगी. कार से थाेड़ी दूरी पर उसका प्रेमी बाइक लेकर खड़ा था. वह उसके साथ बाइक पर बैठकर भागने लगी. यह देखकर दूल्हा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने कार से पीछा भी करना शुरू कर दिया. दूल्हे की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ को देखकर प्रेमी दुल्हन काे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. बाद में यह मामला दुल्हन के घर वालों को भी बताया गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों को थाने लेकर आ गई. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है. किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी. इसलिए मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : दाे बच्चाें का पिता चुपके से कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

फिराेजाबाद : जिले में नई नवेली दुल्हन का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. शादी के बाद दूल्हा कार से दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था. इस दौरान दुल्हन ने उल्टी करने के बहाने कार काे रुकवा लिया. इसके बाद वाहन से उतर कर बाइक सवार प्रेमी के साथ भागने लगी. दूल्हे ने शोर मचाते हुए कार से ही पीछा करना शुरू कर दिया. शाेर सुनकर आसपास के लाेग भी जुट गए. इस पर प्रेमी दुल्हन काे छाेड़कर फरार हाे गया.

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगरा जिले के बमरौली गांव निवासी एक युवक की शादी फिरोजाबाद जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ तय हुई थी. बुधवार को बारात आई. सब कुछ सही चल रहा था. शादी की सारी रस्में पूरी हुईं. गुरुवार को दूल्हा कार से विदा कराकर दुल्हन को अपने साथ ले जा रहा था. इस दौरान नगला भाऊ के पास दुल्हन ने दूल्हे को बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे उल्टी आ रही है. उसने कार काे किनारे पर राेकने के लिए बाेला. इस पर दूल्हे ने चालक काे कार राेकने का इशारा किया.

कार जैसे की किनारे पर रुकी. दुल्हन गेट खाेलकर तेजी से भागने लगी. कार से थाेड़ी दूरी पर उसका प्रेमी बाइक लेकर खड़ा था. वह उसके साथ बाइक पर बैठकर भागने लगी. यह देखकर दूल्हा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने कार से पीछा भी करना शुरू कर दिया. दूल्हे की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ को देखकर प्रेमी दुल्हन काे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. बाद में यह मामला दुल्हन के घर वालों को भी बताया गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों को थाने लेकर आ गई. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है. किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी. इसलिए मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : दाे बच्चाें का पिता चुपके से कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.