फिरोजाबाद: जनपद की फरिहा थाना पुलिस ने 18 दिन पूर्व अपहरण हुई 9 साल की बच्ची को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. बच्ची को एक युवक आधार कार्ड बनवाने के बहाने अपने साथ ले गया था. बच्ची को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 6 टीम में बनाई गई थी. पुलिस ने इस बच्ची को पश्चिम बंगाल से बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि बच्ची को अगवा करने के पीछे मानव तस्करी का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है.
थाना फरिहा प्रभारी निरीक्षक के एक गांव में रहने वाली 9 साल की एक बालिका को गांव तपस्या निवासी श्याम उर्फ सिम्बोला आधार कार्ड बनवाने के बहाने अपने साथ ले गया था. बालिका का पता न चलने पर बालिका के परिजनों ने सिम्बोला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने जब बालिका की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि सिम्बोला अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया है. वह घुमंतू प्रवृत्ति का है. परिजनों से भी उसका कोई लेना देना नहीं है.
इसे भी पढ़े-कहीं रिश्तों के भंवर में तो नहीं उलझी मासूम मानवी के अपहरण की गुत्थी ?
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बालिका की बरामदगी के लिए छह टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी के जरिये उसकी लोकेशन ली तो रेलवे स्टेशन तक उसके पहुंचने की जानकारी मिली. पुलिस ने किसी तरह उसके बारे में जानकारी की और उसे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना के पीछे मानव तस्करी की आशंका है. गैंग में कई सदस्य हो सकते है. उन्होंने बताया कि सिम्बोला की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
यह भी पढ़े-मेरठ में छात्रा अपहरणकांड का खुलासा, पिता ने ही किया था बेटी को किडनैप