ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी बनाकर निवेशकों को लगाई थी लाखों की चपत, दो साल बाद गिरफ्तार - फिरोजाबाद में ठग गिरफ्तार

फिरोजाबाद में लाखों की ठगी कर फरार जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने 2 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 3:32 PM IST

फिरोजाबाद : पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल, दो साल पहले फाइनेंस कंपनी बनाकर निवेशकों से लाखों की ठगी कर फरार जालसाज बृजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ साल 2021 में केस दर्ज कराया गया था. तब से पुलिस बृजेश की तलाश कर रही थी. बृजेश ने निवेशकों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया था.

थाना प्रभारी लाइनपार सचिन कुमार के बृजेश यादव ने 2021 में गोल्डन टॉवर रियल वेल्थ नामक एक फाइनेंस कंपनी बनाई थी. जिसका कार्यालय नवाब सिंह इंटर कालेज के पास को खोला था. बृजेश ने पांच साल में पैसा दोगुना करने की स्कीम चलाई. धीरे-धीरे कर निवेशकों से लाखों रुपये जमा करा लिए. कई निवेशकों से कंपनी में बड़ी रकम जमा कराई. कुछ लोगों ने तो अपने जीवन भर की जमापूंजी लगा दी. पांच साल पूरे होने से पहले ही बृजेश भाग निकला. निवेशकों की शिकायत पर बृजेश के खिलाफ थाना लाइनपार में मुकदमा अपराध संख्या 155/ 21 दर्ज हुआ. पुलिस बृजेश की तलाश करती रही. लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.

थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि बृजेश कहीं जाने की फिराक में है. सूचना मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. बृजेश को बड़ा चौराहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. बृजेश मूलत: बालकराम की ठार गुदाऊ थाना लाइनपार का रहने वाला है.

लोगों को उम्मीद, पैसा वापस मिलेगा: बृजेश के पकड़े जाने के बाद उसकी फाइनेंस कंपनी निवेश करने वालों को उम्मीद बंध गई है कि उनका पैसा वापस मिलेगा. फिलहाल पुलिस ने उससे पूछताछ कर ठगी के बारे में जानकारी ली है.

यह भी पढ़ें : ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर शातिर बेच रहे थे सिलाई मशीनें, छापेमारी में खुला राज

यह भी पढ़ें : जिसको पनाह दी, उसी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया धर्मशाला, 2 साल बाद गिरफ्तार

फिरोजाबाद : पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल, दो साल पहले फाइनेंस कंपनी बनाकर निवेशकों से लाखों की ठगी कर फरार जालसाज बृजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ साल 2021 में केस दर्ज कराया गया था. तब से पुलिस बृजेश की तलाश कर रही थी. बृजेश ने निवेशकों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया था.

थाना प्रभारी लाइनपार सचिन कुमार के बृजेश यादव ने 2021 में गोल्डन टॉवर रियल वेल्थ नामक एक फाइनेंस कंपनी बनाई थी. जिसका कार्यालय नवाब सिंह इंटर कालेज के पास को खोला था. बृजेश ने पांच साल में पैसा दोगुना करने की स्कीम चलाई. धीरे-धीरे कर निवेशकों से लाखों रुपये जमा करा लिए. कई निवेशकों से कंपनी में बड़ी रकम जमा कराई. कुछ लोगों ने तो अपने जीवन भर की जमापूंजी लगा दी. पांच साल पूरे होने से पहले ही बृजेश भाग निकला. निवेशकों की शिकायत पर बृजेश के खिलाफ थाना लाइनपार में मुकदमा अपराध संख्या 155/ 21 दर्ज हुआ. पुलिस बृजेश की तलाश करती रही. लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.

थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि बृजेश कहीं जाने की फिराक में है. सूचना मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. बृजेश को बड़ा चौराहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. बृजेश मूलत: बालकराम की ठार गुदाऊ थाना लाइनपार का रहने वाला है.

लोगों को उम्मीद, पैसा वापस मिलेगा: बृजेश के पकड़े जाने के बाद उसकी फाइनेंस कंपनी निवेश करने वालों को उम्मीद बंध गई है कि उनका पैसा वापस मिलेगा. फिलहाल पुलिस ने उससे पूछताछ कर ठगी के बारे में जानकारी ली है.

यह भी पढ़ें : ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर शातिर बेच रहे थे सिलाई मशीनें, छापेमारी में खुला राज

यह भी पढ़ें : जिसको पनाह दी, उसी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया धर्मशाला, 2 साल बाद गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.