ETV Bharat / state

आर्थिक मंदी के बाद भी विदेशों में सुनाई देगी फिरोजाबाद के कांच की खनक - विदेशों में सुनाई देगी फिरोजाबाद के कांच की खनक

यूपी के फिरोजाबाद में बेशक विश्वव्यापी आर्थिक मंदी रही हो, लेकिन फिरोजाबाद के कांच उत्पादों की चमक और खनक इस बार भी क्रिसमस के मौके पर विदेशों में भी देखने को मिलेगी. हालांकि यह भी सत्य है कि निर्यात में इस साल भारी कमी आयी है, लेकिन इतने मुश्किल समय के बाद भी विदेशों में कांच के आइटमों और सुहाग नगरी की खनक कम नहीं हुई है.

फिरोजाबाद के कांच.
फिरोजाबाद के कांच.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 8:20 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की पहचान न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी है. देश भर में तो यह शहर चूड़ियों के शहर के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह है कि देश भर में फिरोजाबाद में ही चूड़ियों का निर्माण होता है. यहां कुछ कांच के आइटम भी बनते हैं, जिनका इटली, स्पेन, अमेरिका, कनाडा इसके अलावा भी अन्य तमाम देशों में निर्यात होता है. फिरोजाबाद में करीब 400 कारखानों में चूड़ियों और ग्लास से बने आइटम का निर्माण होता है. करीब 200 एक्सपोर्टर इस काम से जुड़े हैं. 100 एक्सपोर्टर सीधे और इतने ही अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं.

जानकारी देते कांच कारोबारी.
क्रिसमस के त्योहार पर विदेशों में कांच के इन आइटमों की बम्पर मांग होती है. इन्हें गिफ्ट के तौर पर वितरित किया जाता है. साथ ही इन्हें होटल्स में भी सजाया जाता है. फिरोजाबाद के प्रमुख निर्यातक मुकेश बंसल टोनी बताते हैं कि कोविड-19 के चलते इस करोबार पर काफी प्रभाव पड़ा है. तमाम ऑर्डर कैंसिल भी हुए हैं. सीजन पर यह मांग 500 करोड़ की होती थी, तो वहीं इस बार महज 100 करोड़ का ही व्यापार हुआ है. निर्यातक मुकेश बंसल टोनी कहते हैं कि आर्थिक मंदी के बाद भी हमें इस बात की खुशी है कि यहां के उत्पादों की खनक विदेशों में भी सुनाई देगी.

फिरोजाबाद: जिले की पहचान न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी है. देश भर में तो यह शहर चूड़ियों के शहर के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह है कि देश भर में फिरोजाबाद में ही चूड़ियों का निर्माण होता है. यहां कुछ कांच के आइटम भी बनते हैं, जिनका इटली, स्पेन, अमेरिका, कनाडा इसके अलावा भी अन्य तमाम देशों में निर्यात होता है. फिरोजाबाद में करीब 400 कारखानों में चूड़ियों और ग्लास से बने आइटम का निर्माण होता है. करीब 200 एक्सपोर्टर इस काम से जुड़े हैं. 100 एक्सपोर्टर सीधे और इतने ही अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं.

जानकारी देते कांच कारोबारी.
क्रिसमस के त्योहार पर विदेशों में कांच के इन आइटमों की बम्पर मांग होती है. इन्हें गिफ्ट के तौर पर वितरित किया जाता है. साथ ही इन्हें होटल्स में भी सजाया जाता है. फिरोजाबाद के प्रमुख निर्यातक मुकेश बंसल टोनी बताते हैं कि कोविड-19 के चलते इस करोबार पर काफी प्रभाव पड़ा है. तमाम ऑर्डर कैंसिल भी हुए हैं. सीजन पर यह मांग 500 करोड़ की होती थी, तो वहीं इस बार महज 100 करोड़ का ही व्यापार हुआ है. निर्यातक मुकेश बंसल टोनी कहते हैं कि आर्थिक मंदी के बाद भी हमें इस बात की खुशी है कि यहां के उत्पादों की खनक विदेशों में भी सुनाई देगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.