ETV Bharat / state

नहर कटने से तबाह हुए किसान, डीएम ने दिए खराब फसलों का सर्वे कराने के निर्देश

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:24 PM IST

फिरोजाबाद की खारजा नहर में इस बार पानी आया तो वो किसानों के लिए मुसीबत बन गया. नहर की पटरी कट जाने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. कई गांवों का तो मुख्य मार्ग से संपर्क ही कट गया. पीड़ित किसानों का हाल जानने के लिए रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा गांव में पहुंचे.

फिरोजाबाद SDM कराएंगे प्रभावित फसलों का सर्वे
फिरोजाबाद SDM कराएंगे प्रभावित फसलों का सर्वे

फिरोजाबाद: जिले की खारजा नहर में पानी का सैलाब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया. नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. पीड़ित किसानों का हाल जानने के लिए रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा प्रभावित गावों में पहुंचे. उन्होंने डीएम चन्द्र विजय सिंह से पीड़ित किसानों की फसलों का सर्वे कराने और नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की.

अलीगढ़ से खारजा नहर निकलती है, जो फिरोजाबाद के एका इलाके के गांव देवा तक पहुंचती है. यह नहर किसानों की खुशहाली का साधन हुआ करती थी, क्योंकि इस इलाके में धान की फसल ज्यादा होती है. इस नहर में पानी आता था और फसलों की सिंचाई होती थी, लेकिन इधर यह नहर पिछले काफी समय से बंद पड़ी थी. नहर बंद होने की वजह से इसकी पटरियां भी जर्जर हो गयी थीं. पांच दिन पहले इस नहर में बरसात का पानी अचानक आने के कारण, यह ओवरफ्लो हो गयी. इसकी पटरी भी कट गयी. 22 जुलाई को नहर की पटरी कटने के कारण देवा, कतना, मछरिया, प्रेमपुर, जैतपुर, सरवपुर नगला पाए, भदाना समेत कई गांवों के खेतों में पानी भर गया.

किसानों ने बताया कि पानी भर जाने से उनकी धान की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. फसल खराब होने लगी हैं. इसके अलावा बाजरा की बुआई भी नहीं हो पा रही है. किसानों की शिकायत पर जसराना एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहर के कटान को बंद कराया. कटान बंद किये जाने के बाद भी स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं. नहर का पानी आसपास के गांवों में भी घुस गया.

गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क भी कट गया था. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं हुआ तो घरों में पानी घुसने लगेगा. स्थानीय किसानों ने यह मांग भी की थी कि उनकी जो फसलें खराब हुई हैं. उनका सर्वे कराया जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए. रविवार को फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा प्रभावित गावों में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात की.

विधायक ने जिलाधिकारी, स्थानीय अफसरों, सिंचाई विभाग के अफसरों से बात की. सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जेसीबी बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जसराना के एसडीएम को फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए निर्देश दिया है.

फिरोजाबाद: जिले की खारजा नहर में पानी का सैलाब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया. नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. पीड़ित किसानों का हाल जानने के लिए रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा प्रभावित गावों में पहुंचे. उन्होंने डीएम चन्द्र विजय सिंह से पीड़ित किसानों की फसलों का सर्वे कराने और नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की.

अलीगढ़ से खारजा नहर निकलती है, जो फिरोजाबाद के एका इलाके के गांव देवा तक पहुंचती है. यह नहर किसानों की खुशहाली का साधन हुआ करती थी, क्योंकि इस इलाके में धान की फसल ज्यादा होती है. इस नहर में पानी आता था और फसलों की सिंचाई होती थी, लेकिन इधर यह नहर पिछले काफी समय से बंद पड़ी थी. नहर बंद होने की वजह से इसकी पटरियां भी जर्जर हो गयी थीं. पांच दिन पहले इस नहर में बरसात का पानी अचानक आने के कारण, यह ओवरफ्लो हो गयी. इसकी पटरी भी कट गयी. 22 जुलाई को नहर की पटरी कटने के कारण देवा, कतना, मछरिया, प्रेमपुर, जैतपुर, सरवपुर नगला पाए, भदाना समेत कई गांवों के खेतों में पानी भर गया.

किसानों ने बताया कि पानी भर जाने से उनकी धान की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गयी. फसल खराब होने लगी हैं. इसके अलावा बाजरा की बुआई भी नहीं हो पा रही है. किसानों की शिकायत पर जसराना एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहर के कटान को बंद कराया. कटान बंद किये जाने के बाद भी स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं. नहर का पानी आसपास के गांवों में भी घुस गया.

गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क भी कट गया था. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं हुआ तो घरों में पानी घुसने लगेगा. स्थानीय किसानों ने यह मांग भी की थी कि उनकी जो फसलें खराब हुई हैं. उनका सर्वे कराया जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए. रविवार को फिरोजाबाद के सदर विधायक मनीष असीजा प्रभावित गावों में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात की.

विधायक ने जिलाधिकारी, स्थानीय अफसरों, सिंचाई विभाग के अफसरों से बात की. सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जेसीबी बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जसराना के एसडीएम को फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.