फिरोजाबाद: यूपी में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनकी तारीखों का एलान होते ही सरकारी अमला एक्शन में आ गया है. फिरोजाबाद की टूंडला विधान सभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसी के तहत डीएम ने राजनीतिक दलों और चुनाव में लगे अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने चुनाव के संदर्भ में राजनीतिक दलों से कहा कि वह कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो. इस बार के चुनावों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.
प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीख का भी एलान कर दिया है. इसके तहत तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नबम्बर को मतगणना होगी. इस उपचुनाव को जहां सभी राजनीतिक दल अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं, वहीं प्रशासन की मंशा है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निपटें. इसी के चलते जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. जिलाधिकारी ने राजनीति दलों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग की मंशा से अवगत कराया.
बैठक में यह भी बताया गया कि चुनाव में खर्च की सीमा क्या है. जिलाधिकारी ने बताया कि 28 लाख रुपये ही खर्च की सीमा है. ऐसे में प्रत्याशियों को अभी से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवा लेना चाहिए, जिससे खर्च का हिसाब-किताब देने में कोई दिक्कत न हो. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रिटर्निग अफसर की अनुमति से ही आयोजित होगा. बिना अनुमति के झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं लगेंगे. इसके साथ ही सरकारी इमारतों पर वॉल पेंटिंग बिल्कुल नहीं की जाएगी. जिलाधकारी ने बताया कि अचार संहिता लागू हो गई है और इलाके में उड़नदस्ते सक्रिय भी हो गए हैं. चुनाव हरहाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा.
उपचुनाव में राजनीतिक दलों को रखना होगा कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान: डीएम फिरोजाबाद - चुनाव आयोग
यूपी के फिरोजाबाद की टूंडला विधान सभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. जिलाधाकिरी का कहना है कि हर हाल में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग की मंशा से अवगत कराया. इसके अलावा अन्य भी कई निर्देश दिए.
फिरोजाबाद: यूपी में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनकी तारीखों का एलान होते ही सरकारी अमला एक्शन में आ गया है. फिरोजाबाद की टूंडला विधान सभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इसी के तहत डीएम ने राजनीतिक दलों और चुनाव में लगे अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने चुनाव के संदर्भ में राजनीतिक दलों से कहा कि वह कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो. इस बार के चुनावों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.
प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीख का भी एलान कर दिया है. इसके तहत तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नबम्बर को मतगणना होगी. इस उपचुनाव को जहां सभी राजनीतिक दल अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं, वहीं प्रशासन की मंशा है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निपटें. इसी के चलते जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. जिलाधिकारी ने राजनीति दलों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आयोग की मंशा से अवगत कराया.
बैठक में यह भी बताया गया कि चुनाव में खर्च की सीमा क्या है. जिलाधिकारी ने बताया कि 28 लाख रुपये ही खर्च की सीमा है. ऐसे में प्रत्याशियों को अभी से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवा लेना चाहिए, जिससे खर्च का हिसाब-किताब देने में कोई दिक्कत न हो. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रिटर्निग अफसर की अनुमति से ही आयोजित होगा. बिना अनुमति के झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं लगेंगे. इसके साथ ही सरकारी इमारतों पर वॉल पेंटिंग बिल्कुल नहीं की जाएगी. जिलाधकारी ने बताया कि अचार संहिता लागू हो गई है और इलाके में उड़नदस्ते सक्रिय भी हो गए हैं. चुनाव हरहाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा.