ETV Bharat / state

'कबाड़ी आया' से घर बैठे बेंचे अपना कबाड़ - कबाड़ की समस्या से मिलेगी निजात

फिरोजाबाद में कूड़े का निस्तारण के लिए नगर निगम ने एक और कदम उठाया है. नगर निगम ने कबाड़ी आया ऐप लॉन्च किया है. फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जिसने ये ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना कबाड़ निश्चित मूल्य पर दे सकेगा.

firozabad
कबाड़ी आया ऐप
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:04 PM IST

फिरोजाबादः शहर के कूड़े का निस्तारण के लिए नगर निगम ने एक और कदम उठाया है. नगर निगम ने कबाड़ी आया ऐप लॉन्च किया है. फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जिसने ये ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना कबाड़ निश्चित मूल्य पर दे सकेगा. इससे जहां लोगों को कबाड़ का उचित मूल्य मिल सकेगा. वहीं पर जो कूड़ा लोग सड़कों पर फेंक देते हैं, उससे शहर को मुक्ति मिल जाएगी और शहर स्वच्छ नजर आएगा.

firozabad
कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात

कूड़ा निस्तारण को लेकर पहल
फिरोजाबाद का नगर निगम कूड़ा निस्तारण की दिशा में लगातार काम कर रहा है. चनौरा गांव स्थित खत्ताघर पर जहां गीले कूड़े से खाद बनाने का काम किया जा रहा है, वहीं इसी प्लांट के पास 320 मैट्रिक टन का एक प्लांट और लगाया जा रहा है. जिससे कूड़े का निस्तारण होगा. इन सब के बावजूद सुहाग नगरी की सड़कों पर कूड़ा दिखाई देना आम बात है. लोग कबाड़ को सड़क पर फेंक देते हैं या फिर किसी कबाड़ी के इंतजार में उसको घर में स्टोर रखते हैं.

नगर निगम का 'कबाड़ी आया' एप
कबाड़ की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम में एक बड़ा कदम उठाया है. जिसमें नगर निगम ने शुक्रवार को 'कबाडी आया' ऐप लॉन्च किया है. नगर निगम की महापौर नूतन राठौर और नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपना कबाड़ा निश्चित दर पर भेज सकता हैं. इससे शहर में निकलने वाले कूड़े में कमी आएगी और जो लोग अपना कवाड़ सड़कों पर फेंक देते हैं, उन्हें भी इसका दाम मिल सकेगा. इसके लिए मुस्कान इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी से नगर निगम ने करार किया है.

फिरोजाबादः शहर के कूड़े का निस्तारण के लिए नगर निगम ने एक और कदम उठाया है. नगर निगम ने कबाड़ी आया ऐप लॉन्च किया है. फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जिसने ये ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना कबाड़ निश्चित मूल्य पर दे सकेगा. इससे जहां लोगों को कबाड़ का उचित मूल्य मिल सकेगा. वहीं पर जो कूड़ा लोग सड़कों पर फेंक देते हैं, उससे शहर को मुक्ति मिल जाएगी और शहर स्वच्छ नजर आएगा.

firozabad
कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात

कूड़ा निस्तारण को लेकर पहल
फिरोजाबाद का नगर निगम कूड़ा निस्तारण की दिशा में लगातार काम कर रहा है. चनौरा गांव स्थित खत्ताघर पर जहां गीले कूड़े से खाद बनाने का काम किया जा रहा है, वहीं इसी प्लांट के पास 320 मैट्रिक टन का एक प्लांट और लगाया जा रहा है. जिससे कूड़े का निस्तारण होगा. इन सब के बावजूद सुहाग नगरी की सड़कों पर कूड़ा दिखाई देना आम बात है. लोग कबाड़ को सड़क पर फेंक देते हैं या फिर किसी कबाड़ी के इंतजार में उसको घर में स्टोर रखते हैं.

नगर निगम का 'कबाड़ी आया' एप
कबाड़ की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम में एक बड़ा कदम उठाया है. जिसमें नगर निगम ने शुक्रवार को 'कबाडी आया' ऐप लॉन्च किया है. नगर निगम की महापौर नूतन राठौर और नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपना कबाड़ा निश्चित दर पर भेज सकता हैं. इससे शहर में निकलने वाले कूड़े में कमी आएगी और जो लोग अपना कवाड़ सड़कों पर फेंक देते हैं, उन्हें भी इसका दाम मिल सकेगा. इसके लिए मुस्कान इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी से नगर निगम ने करार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.