ETV Bharat / state

फिरोजाबाद कोर्ट ने मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा - Firozabad latest news

फिरोजाबाद पॉक्सो कोर्ट ने पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले एक सख्श को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है

etv bharat
फिरोजाबाद कोर्ट
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:28 PM IST

फिरोजाबादः जनपद की विशेष पॉक्सो अदालत ने पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले एक सख्श को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतान पड़ेगा. जुर्माना की राशि से 50 फीसदी धनराशि पीड़िता को अदा करनी पड़ेगी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना लाइनपार थाना क्षेत्र की है. 7 फरवरी 2019 को पांच वर्षीय बालिका मोहल्ले में ही रहने वाले मुंहबोले बाबा सत्यप्रकाश के घर पर खेलने गयी थी. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने बालिका के साथ हैवानियत की. आरोपी ने बालिका के गुप्तांग पर प्लास्टिक की नुकीली पेंसिल से हमला किया था.

बालिका रोती हुयी घर पहुंची, उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. बालिका के बाबा पीड़िता को पुलिस के पास लेकर गए, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा साथ ही केस की विवेचना की और गवाहों, साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह के यहां हुयी. अभियोजन पक्ष की तरफ से बिशेष लोक अभियोजक संजीव कुमार शर्मा ने पैरवी की.

पढ़ेंः मैनपुरी में छेड़छाड़ से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई

उन्होंने कोर्ट के सामने कई तथ्य रखे और आरोपी को कठोर दंड देने की भी मांग की. साथ ही बचाव पक्ष के वकील द्वारा मांग की गयी कि आरोपी गरीब और उसके द्वारा किया गया यह पहला अपराध है, लेकिन न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि यह घृणित अपराध है और ऐसे में आरोपी के साथ नरमी नही बरती जा सकती. अदालत ने आरोपी सत्य प्रकाश को दोषसिद्धि करार देते हुए अभियुक्त को 20 साल के कारावास की सजा सुनायी साथ ही उस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया.

पढ़ेंः लूट और हत्या के तीन आरोपियों को उम्रकैद

फिरोजाबादः जनपद की विशेष पॉक्सो अदालत ने पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले एक सख्श को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने आरोपी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतान पड़ेगा. जुर्माना की राशि से 50 फीसदी धनराशि पीड़िता को अदा करनी पड़ेगी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना लाइनपार थाना क्षेत्र की है. 7 फरवरी 2019 को पांच वर्षीय बालिका मोहल्ले में ही रहने वाले मुंहबोले बाबा सत्यप्रकाश के घर पर खेलने गयी थी. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने बालिका के साथ हैवानियत की. आरोपी ने बालिका के गुप्तांग पर प्लास्टिक की नुकीली पेंसिल से हमला किया था.

बालिका रोती हुयी घर पहुंची, उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. बालिका के बाबा पीड़िता को पुलिस के पास लेकर गए, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा साथ ही केस की विवेचना की और गवाहों, साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह के यहां हुयी. अभियोजन पक्ष की तरफ से बिशेष लोक अभियोजक संजीव कुमार शर्मा ने पैरवी की.

पढ़ेंः मैनपुरी में छेड़छाड़ से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाई

उन्होंने कोर्ट के सामने कई तथ्य रखे और आरोपी को कठोर दंड देने की भी मांग की. साथ ही बचाव पक्ष के वकील द्वारा मांग की गयी कि आरोपी गरीब और उसके द्वारा किया गया यह पहला अपराध है, लेकिन न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि यह घृणित अपराध है और ऐसे में आरोपी के साथ नरमी नही बरती जा सकती. अदालत ने आरोपी सत्य प्रकाश को दोषसिद्धि करार देते हुए अभियुक्त को 20 साल के कारावास की सजा सुनायी साथ ही उस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया.

पढ़ेंः लूट और हत्या के तीन आरोपियों को उम्रकैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.