फिरोजाबाद: जनपद में कर्ज से परेशान होकर एक कपड़ा व्यापारी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. लगभग 10 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कारोबारी का कोई पता नहीं चल सका है. गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं. नदी में छलांग लगाने के पहले व्यापारी ने अपने छोटे भाई को भी वीडियो कॉल किया था. इस दौरान उसने छोटे भाई से कहा था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक वह नदी में कूद चुका था. पुलिस को व्यापारी की बाइक पुल के पास मिली है.
व्यापारी का नाम प्रशांत अग्रवाल है, जो कि दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर का रहने वाला हैं. उत्तर थाना क्षेत्र के कोटला रोड पर नगला करन सिंह में उसकी कपड़े की दुकान है. बताया यह जा रहा है कि व्यापारी पर कुछ कर्ज हो गया था. इसी बात को लेकर घर में कलह होती थी. जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी कलह से तंग आकर मंगलवार की सुबह उसने बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ईनोन गांव पुल के पास यमुना नदी में छलांग लगा दी.
इसे भी पढ़े-अमरोहा की महिला ने दिल्ली में दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पिता बोला- बेटी को नशीला पदार्थ खिलाते थे
प्रशांत के छोटे भाई शेंकी ने पुलिस को बताया कि नदी में छलांग लगाने के पहले उन्होंने मुझे वीडियो कॉल किया था. उन्होंने बताया था कि वह यमुना नदी में कूदने जा रहे हैं. हम लोग जब तक यहां पर आए तब तक वह नदी में कूद चुके थे. आसपास के लोगों ने ऐसा बताया है. उनकी बाइक भी मौके पर मिली है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ उप जिलाधिकारी सदर सुश्री विकल्प, सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को भी बुलाया. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन भी चला. लेकिन, प्रशांत का कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि गोताखोरों के जरिए प्रशांत अग्रवाल की यमुना नदी में तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-परिजनों ने बाइक नहीं दिलाई तो युवक ने की आत्महत्या, दादा के ब्रह्मभोज के लिए दुबई से आया था घर