फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट और फायरिंग का दौर जारी है. जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला पिपरानी में चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच में जमकर फायरिंग हुई. गनीमत रही कि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं पुलिस ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गांव नगला पिपरानी में देवेंद्र और कन्हैया के बीच चुनाव को लेकर विवाद हुआ. शुक्रवार की रात में दोनों पक्ष किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए. पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा थाना नसीरपुर पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही बवाल कर रहे लोग फरार हो गए. पुलिस ने घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
तहरीर मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई-पुलिस
इस संबंध में नसीरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने कहा, तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.