फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों का शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद पुलिस को मिली प्रदेश में पहली रैंक
प्रधान पद के दो दावेदारों के समर्थकों में मारपीट
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर में शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि यह दोनों पक्ष प्रधान पद के अलग-अलग दावेदारों के समर्थक हैं. वोट को लेकर इन दोनों में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ी कि शुक्रवार की दोपहर में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं.
गांव में हुए विवाद की जानकारी मिलने पर थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने चारो घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में एक पक्ष के मोहित पुत्र छोटेलाल, सोमेंद्र पुत्र सुरदीप दूसरे पक्ष की कंठश्री पत्नी राम रतन और सोमेश पुत्र नरेंद्र सिंह घायल हुए हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी नसीरपुर फतेह बहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गांव में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.