फिरोजाबादः जिले में शनिवार को चूड़ी की जुड़ाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. जुड़ाई करते समय लैंप फटने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलस गए. इन्हें गंभीर हालत में फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लैंप फटने से कमरे में आग भी लग गई, जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया.
दरअसल, उत्तर थाना क्षेत्र के बिहारी नगर नई आबादी के रहने वाले रामानंद के घर में चूड़ी जुड़ाई का काम हो रहा था. रामानंद ने जैसे ही लैंप में तेल डालकर उसको जलाया, वैसे ही उसमें भयानक आग लग गई और वो फट गई. आग लगने से जुड़ाई कर रहे रामानंद, उसका बेटा दीपक, पत्नी किरण और एक अन्य महिला राजवती झुलस गई.
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को जिला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इनका चल रहा है. हादसे में झुलसे रामानंद ने बताया कि वह लोग लंबे समय से इस काम को कर रह हैं. वह खुद 25 सालों से इस काम को कर रहे हैं. शनिवार को अचानक यह घटना हो गई. इसमें 4 लोग झुलस गए. हादसे की जानकारी मिलने पर बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल लेने के बाद चिकित्सकों को समुचित इलाज का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि फिरोजबाद में चूड़ियां कारखानों में बनती हैं. लेकिन, उनके डेकोरेशन का काम घरों पर होता है. इनमें चूड़ियों की जुड़ाई, झलाई और सदाई का काम शामिल है. इन कामों को एक विशेष तकनीक से किया जाता है. लैंप को केरोसिन के तेल से जलाया जाता है, फिर उससे चूड़ियां को जोड़ा जाता है.
ये भी पढ़ेंः बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल