फिरोजाबाद : जिले में वन विभाग के घूसखोर और गालीबाज वन विभाग के कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ थाना सिरसागंज में केस भी दर्ज कराया गया है. इस वनकर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक आरा मशीन संचालक से न केवल पौने दो लाख रुपये की घूस मांग रहा था बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी अभद्र टिप्पणी कर रहा था.
दरअसल सिरसागंज के सोथरा रोड पर विजेंद्र सिंह की आरा मशीन है. विजेंद्र सिंह के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. आरोप है कि इसके बाद जब विजेंद्र ने आरा मशीन का लाइसेंस अपने नाम से कराने के लिए वन विभाग में बात की तो कर्मचारी गुलशेर अहमद ने उससे पौने दो लाख रुपए मांगे. विजेंद्र सिंह ने जब आना-कानी की तो उसने न सिर्फ विजेंदर सिंह को बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में भी अपशब्द भी कहे.
इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं मामले की जानकारी जब वन विभाग के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने आरोपी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इसके खिलाफ थाना सिरसागंज में केस भी दर्ज कराया गया है.