फिरोजाबादः जिले में एक युवक नामचीन स्कूल की छात्राओं, शिक्षिकाओं की फोटो उनकी फेसबुक आईडी से डाउनलोड कर उनकी फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था. फिर उस पर अश्लील कमेंट लिखकर वायरल करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में रहता था युवक
पकड़े गए युवक का नाम सूर्य प्रताप पुत्र दिनेश कुमार है. वह जौनपुर जिले के भटपुरा, थाना खुटहन का रहने वाला है. एमसीए कर चुका यह युवक पूर्वी दिल्ली के मंडावली फाजलपुर में रहकर, हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करता था. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद की कोतवाली उत्तर में एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसमें फर्जी आईडी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उससे युवतियों के अश्लील फोटो और मैसेज भेजने का आरोप लगाया गया था.
साइबर सेल ने की जांच
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए इस युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक फोन भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.