ETV Bharat / state

कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा

author img

By

Published : May 5, 2021, 3:31 AM IST

फिरोजाबाद में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद कोविड अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है.

etv bharat
etv bharat

फिरोजाबाद: जिले में एक मरीज की मौत के बाद कोविड अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के प्रशासन ने मृतक मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
घटनाक्रम के मुताबिक टूण्डला शहर के स्टेशन रोड निवासी रवि जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको चार दिन पहले कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उन्हें नहीं बचाया जा सका. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन कोविड हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि रवि को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनका ऑक्सीजन लेवल 95 था, लिहाजा अचानक उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से कैसे हो सकती है. परिजनों का आरोप था कि मरीज रवि के इलाज में लापरवाही बरती गयी है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी: मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में दो लोगों की मौत

हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल प्रशासन के अफसर कोविड अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया. अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझाया कि मरीज की मौत ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से हुई है. लापरवाही का आरोप गलत है. अस्पताल में भर्ती हर मरीज को प्रॉपर इलाज दिया जाता है.

पहले भी लगा था लापरवाही का आरोप
कोविड अस्पताल में मरीज की मौत पर लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी विकास अग्रवाल नामक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. कुछ दिन बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे मरीज ने यह आरोप लगाया था कि उसे प्रॉपर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है और अस्पताल में कोई उनकी सुनने वाला नहीं है.

फिरोजाबाद: जिले में एक मरीज की मौत के बाद कोविड अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के प्रशासन ने मृतक मरीज के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
घटनाक्रम के मुताबिक टूण्डला शहर के स्टेशन रोड निवासी रवि जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको चार दिन पहले कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उन्हें नहीं बचाया जा सका. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन कोविड हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि रवि को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनका ऑक्सीजन लेवल 95 था, लिहाजा अचानक उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से कैसे हो सकती है. परिजनों का आरोप था कि मरीज रवि के इलाज में लापरवाही बरती गयी है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी: मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में दो लोगों की मौत

हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल प्रशासन के अफसर कोविड अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया. अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझाया कि मरीज की मौत ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से हुई है. लापरवाही का आरोप गलत है. अस्पताल में भर्ती हर मरीज को प्रॉपर इलाज दिया जाता है.

पहले भी लगा था लापरवाही का आरोप
कोविड अस्पताल में मरीज की मौत पर लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी विकास अग्रवाल नामक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. कुछ दिन बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे मरीज ने यह आरोप लगाया था कि उसे प्रॉपर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है और अस्पताल में कोई उनकी सुनने वाला नहीं है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.