ETV Bharat / state

Murder In Firozabad : फैक्ट्री के चौकीदार की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव - फैक्ट्री चौकीदार विपिन कुमार

फिरोजाबाद जिले में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

उत्तर थाना क्षेत्र
उत्तर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:57 PM IST

फिरोजाबादः उत्तर थाना क्षेत्र के बेदी की पुलिया गांव के में मंगलवार को एक कारखाने के चौकीदार का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला. खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या ईटों से सिर कुचलकर की गई है और शव को यहां फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

थाना पुलिस के मुताबिक, नारखी थाना क्षेत्र के गांव पचवान काशीराम कॉलोनी निवासी विपिन कुमार(35) एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था. सोमवार की रात में वह नए कपड़े पहनकर किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. मंगलवार की सुबह उसका शव रक्तरंजित अवस्था में बेदी की पुलिया के पास पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. जिला अस्पताल में ही परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के जरिए साक्ष्य भी जुटाए. पुलिस का कहना है कि विपिन शराब पीने का आदी था और ठेके पर उसका किसी से विवाद भी हुआ था. प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

इस संबंध में सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी. घटना को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया है इन शव पहलुओं की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Murder In Kanpur: युवक ने साथियों संग की युवती की निर्मम हत्या, हर वक्त करता था छेड़खानी

फिरोजाबादः उत्तर थाना क्षेत्र के बेदी की पुलिया गांव के में मंगलवार को एक कारखाने के चौकीदार का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला. खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चौकीदार की हत्या ईटों से सिर कुचलकर की गई है और शव को यहां फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.

थाना पुलिस के मुताबिक, नारखी थाना क्षेत्र के गांव पचवान काशीराम कॉलोनी निवासी विपिन कुमार(35) एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था. सोमवार की रात में वह नए कपड़े पहनकर किसी शादी समारोह में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. मंगलवार की सुबह उसका शव रक्तरंजित अवस्था में बेदी की पुलिया के पास पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. जिला अस्पताल में ही परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के जरिए साक्ष्य भी जुटाए. पुलिस का कहना है कि विपिन शराब पीने का आदी था और ठेके पर उसका किसी से विवाद भी हुआ था. प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

इस संबंध में सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी. घटना को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया है इन शव पहलुओं की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Murder In Kanpur: युवक ने साथियों संग की युवती की निर्मम हत्या, हर वक्त करता था छेड़खानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.