ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में संयुक्त अस्पताल बना अखाड़ा, कर्मचारियों ने किया जमकर हंगामा

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 5:21 PM IST

फिरोजाबाद जिले के एक संयुक्त अस्पताल में फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचियों ने महिला चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.जिसकी वजह से मरीजों को इलाज में परेशानी हुई.

etv bharat
फिरोजाबाद में संयुक्त अस्पता

फिरोजाबादः शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया, जिससे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं ठप हो गयीं. ये सभी कर्मचारी एक महिला चिकित्सक के व्यवहार से आहत थे. एक फार्मासिस्ट ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस हंगामे के चलते तमाम बेबस मरीज बगैर इलाज के ही लौट गए.

फार्मासिस्ट बृजेश कुमार

शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट बृजेश कुमार का आरोप है कि वह एक कार्य से महिला वार्ड की तरफ गया था. उसे वहां देखकर महिला चिकित्सक नीता सिंह आग बबूला हो गयीं. उन्होंने फार्मासिस्ट उसके साथ बदसलूकी की. फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी जानकारी जैसे ही अन्य कर्मचारियों को मिली, तो उन्होंने महिला डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हड़ताल का ऐलान करते हुए नारेबाजी भी की. कर्मचारियों के इस आंदोलन से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं. वहीं, इलाज कराने आए मरीज भी बगैर इलाज के ही बेबस होकर लौट गए.

पढ़ेंः सिविल अस्पताल में डाॅक्टरों व दवाओं का टोटा, देखिये क्या बोले मरीज

मामले की जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद के एसडीएम शिव ध्यान पांडेय और सीओ कमलेश कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कर्मचारियों ने एसडीएम को बताया कि महिला डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं है. वह आये दिन कर्मचारियों से बदसलूकी करती रहती हैं. एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि चिकित्सक और फार्मासिस्ट के बीच वैचारिक मतभेदों को बैठकर दूर कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में मंगलवार को फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. फार्मासिस्टों और अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया, जिससे अस्पताल की ओपीडी सेवाएं ठप हो गयीं. ये सभी कर्मचारी एक महिला चिकित्सक के व्यवहार से आहत थे. एक फार्मासिस्ट ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस हंगामे के चलते तमाम बेबस मरीज बगैर इलाज के ही लौट गए.

फार्मासिस्ट बृजेश कुमार

शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट बृजेश कुमार का आरोप है कि वह एक कार्य से महिला वार्ड की तरफ गया था. उसे वहां देखकर महिला चिकित्सक नीता सिंह आग बबूला हो गयीं. उन्होंने फार्मासिस्ट उसके साथ बदसलूकी की. फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी जानकारी जैसे ही अन्य कर्मचारियों को मिली, तो उन्होंने महिला डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हड़ताल का ऐलान करते हुए नारेबाजी भी की. कर्मचारियों के इस आंदोलन से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं. वहीं, इलाज कराने आए मरीज भी बगैर इलाज के ही बेबस होकर लौट गए.

पढ़ेंः सिविल अस्पताल में डाॅक्टरों व दवाओं का टोटा, देखिये क्या बोले मरीज

मामले की जानकारी मिलते ही शिकोहाबाद के एसडीएम शिव ध्यान पांडेय और सीओ कमलेश कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कर्मचारियों ने एसडीएम को बताया कि महिला डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं है. वह आये दिन कर्मचारियों से बदसलूकी करती रहती हैं. एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि चिकित्सक और फार्मासिस्ट के बीच वैचारिक मतभेदों को बैठकर दूर कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 2, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.