ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 8 तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ का गांजा बरामद - eight smugglers arrested

फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उनके पास से उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 4 क्विंटल 58 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है.

8 तस्कर गिरफ्तार
8 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:51 PM IST

फिरोजाबाद: जिला पुलिस ने पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उनके पास से उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 4 क्विंटल 58 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. आरोपियों में से तीन उड़ीसा और 5 मथुरा के हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.

रपड़ी गांव के पास उतारे जा रहे थे पैकेट

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि उड़ीसा के नक्सल प्रभावित जनपद मलकान गिरी से एक ट्रक से गांजे की खेप लाई जा रही है. यह खेप मथुरा जाएगी. इसमें से कुछ पैकेट फिरोजाबाद में भी उतारे जाएंगे. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी. नसीरपुर थाना क्षेत्र में रपड़ी गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर पुलिस ने ट्रक से कुछ पैकेट उतरते हुए देखे. इन पैकेट्स को ट्रक से उतारकर लाल रंग की कार में रखा जा रहा था.

पुलिस को देखकर तस्करों ने किया फायर

पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट में करीब 20 लोग शामिल हैं. इनमें से कुछ लोग मथुरा और कुछ लोग फिरोजाबाद के हैं. इन सबकी तलाश की जा रही है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्कर पकड़े हैं. इनमें से तीन उड़ीसा के और 5 तस्कर मथुरा के हैं. पुलिस ने उनके पास से ट्रक और कार चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा और वाहन अपने कब्चे मे ले लिए हैं. पुलिस ने 2 बदमाशों के कब्जे से असलहा भी बरामद किए हैं. ये सभी इस गांजे को 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मथुरा में आने वाले पर्यटकों और नशे के शौकीनों को बेचते थे. गांजा तस्करों को पकड़ने वाली एसओजी और नसीरपुर थाना पुलिस को इनाम देने की घोषणा की गई है.

-अजय कुमार, एसएसपी

फिरोजाबाद: जिला पुलिस ने पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उनके पास से उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया 4 क्विंटल 58 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है. आरोपियों में से तीन उड़ीसा और 5 मथुरा के हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है.

रपड़ी गांव के पास उतारे जा रहे थे पैकेट

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि उड़ीसा के नक्सल प्रभावित जनपद मलकान गिरी से एक ट्रक से गांजे की खेप लाई जा रही है. यह खेप मथुरा जाएगी. इसमें से कुछ पैकेट फिरोजाबाद में भी उतारे जाएंगे. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी. नसीरपुर थाना क्षेत्र में रपड़ी गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर पुलिस ने ट्रक से कुछ पैकेट उतरते हुए देखे. इन पैकेट्स को ट्रक से उतारकर लाल रंग की कार में रखा जा रहा था.

पुलिस को देखकर तस्करों ने किया फायर

पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 8 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट में करीब 20 लोग शामिल हैं. इनमें से कुछ लोग मथुरा और कुछ लोग फिरोजाबाद के हैं. इन सबकी तलाश की जा रही है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्कर पकड़े हैं. इनमें से तीन उड़ीसा के और 5 तस्कर मथुरा के हैं. पुलिस ने उनके पास से ट्रक और कार चार क्विंटल 58 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा और वाहन अपने कब्चे मे ले लिए हैं. पुलिस ने 2 बदमाशों के कब्जे से असलहा भी बरामद किए हैं. ये सभी इस गांजे को 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मथुरा में आने वाले पर्यटकों और नशे के शौकीनों को बेचते थे. गांजा तस्करों को पकड़ने वाली एसओजी और नसीरपुर थाना पुलिस को इनाम देने की घोषणा की गई है.

-अजय कुमार, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.