फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक ही परिवार के सात लोगों समेत आठ लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. उल्टी, जी मिचलाना और चक्कर आने की शिकायत के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया था. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी इन सभी लोगों ने रात में खाने में कढ़ी और चावल खाये थे, लेकिन शनिवार की सुबह जब यह जगे तो इन्हें बेचैनी का अनुभव हुआ. सभी को उल्टी के साथ चक्कर, दस्त और जी मिचलाना जैसी समस्याओं से पीड़ित हो गए. सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़े:मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन
जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी उनमें अनिल पुत्र राजवीर, अमित पुत्र राजवीर, रेखा पत्नी अमित, काजल पुत्री राजवीर, खुशी पुत्री अनिल, साक्षी पुत्री अनिल, मोनिका पुत्री अनिल एवं इनके मकान में रहने वाली एक अन्य महिला विरमा देवी पत्नी राजेश शामिल हैं. यह सभी लोग मथुरा नगर थाना उत्तर के निवासी है. इस संबंध में जिला अस्पताल की मेडिकल कालेज में तैनात डॉक्टर राहुल जैन का कहना है कि इन सभी लोगों ने जी मिचलाने और उल्टी, चक्कर की शिकायत बतायी थी. सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप