ETV Bharat / state

आंधी से आफत: फिरोजाबाद में कई घंटे बिजली गुल होने पर नाराज लोगों ने लगाया जाम

बुधवार शाम आई तेज आंधी के बाद फिरोजाबाद में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. बिजली के तार और पोल टूटने के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. इससे नाराज लोगों ने जाम लगा दिया.

etv bharat
शहरवासियों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : May 5, 2022, 1:56 PM IST

फिरोजाबाद: बुधवार शाम आई तेज आंधी के बाद शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. बिजली के तार और पोल टूटने के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली सप्लाई न होने से आक्रोशित शहरवासियों ने गुरुवार सुबह एटा रोड जाम कर दिया. पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कई घंटों बाद जाम खुला.

बता दें कि शाम को तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पेड़ टूटने से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होकर गिर गए. इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई. यही हाल टूंडला शहर के एटा रोड पर भी हुआ. यहां बिजली के तार टूटने से शाम से ही सप्लाई बाधित है.

बिजली गुल होने पर नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

गुरुवार को समय पर बिजली सप्लाई सुचारू न करने पर लोग भड़क गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने आगरा-एटा सड़क मार्ग जाम कर दिया. जाम के चलते घंटों गाड़ियां फंसी रहीं. शहरवासी कहने लगे कि जब तक बिजली नहीं आएगी वह सड़क से नहीं उठेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 6 लोगों की हुईं मौत

जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने के बाद भी वो मानने के लिए तैयार नहीं थे. शहरवासियों ने अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली गुल रहने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है. शाम से पानी नहीं आ रहा है. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के जल्द ही बिजली बहाल करने का भरोसा दिलाने के बाद लोग हटने के लिए तैयार हुए. इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा. रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: बुधवार शाम आई तेज आंधी के बाद शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई. बिजली के तार और पोल टूटने के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली सप्लाई न होने से आक्रोशित शहरवासियों ने गुरुवार सुबह एटा रोड जाम कर दिया. पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कई घंटों बाद जाम खुला.

बता दें कि शाम को तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पेड़ टूटने से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होकर गिर गए. इससे कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई. यही हाल टूंडला शहर के एटा रोड पर भी हुआ. यहां बिजली के तार टूटने से शाम से ही सप्लाई बाधित है.

बिजली गुल होने पर नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

गुरुवार को समय पर बिजली सप्लाई सुचारू न करने पर लोग भड़क गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने आगरा-एटा सड़क मार्ग जाम कर दिया. जाम के चलते घंटों गाड़ियां फंसी रहीं. शहरवासी कहने लगे कि जब तक बिजली नहीं आएगी वह सड़क से नहीं उठेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 6 लोगों की हुईं मौत

जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने के बाद भी वो मानने के लिए तैयार नहीं थे. शहरवासियों ने अधिकारियों के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली गुल रहने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है. शाम से पानी नहीं आ रहा है. इसके बाद विभागीय अधिकारियों के जल्द ही बिजली बहाल करने का भरोसा दिलाने के बाद लोग हटने के लिए तैयार हुए. इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा. रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.