फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में जलेसर रोड़ पर औधोगिक हब बनाने की कोशिश परवान नहीं चढ़ सकी. करीब 20 साल बीत जाने के बाद भी यहां उम्मीद के मुताबिक कारखाने नहीं लग सके. यहां जिस जमीन पर कारखाने स्थापित होने थे, वहां बबूल के पेड़ उग आए हैं. पूरा परिसर पशुओं का चरागाह बन गया है. यहां जो सड़कें बनायी गयीं थी वह भी काफी जर्जर हो चुकी है. मूलभूत सुविधाओं का अभाव और टीटीजेड में नई इंडस्ट्री का न लगना और उसकी शिफ्टिंग पर रोक इसके औधोगिक हब बनने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है.
बताते चलें कि यूपी का फिरोजाबाद जनपद सुहाग नगरी और कांच की नगरी के नाम से देश भर में जाना जाता है. यहां की चूड़ियों की खनक जहां देश भर में सुनाई पड़ती है. वहीं यहां से कांच के जिस समान का निर्यात होता है उसकी खनक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सुनाई देती है. यहां की इंडस्ट्री को और अधिक पंख लग सकें इसके लिए उत्तर प्रदेश औधोगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) द्वारा शहर से आठ किलोमीटर दूर जलेसर रोड़ पर एक विशालकाय भूखण्ड का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें से करीब 250 छोटे-छोटे भूखंड स्थापित किये गए थे, जिनमें से कुछ आवासीय थे और कुछ औधोगिक इस्तेमाल के लिए थे.
फिरोजाबाद के कारोबारियों ने भूखंडों आवंटन में तो काफी रुचि दिखाई और उन्हें आवंटित भी करा लिया. लेकिन वह इंडस्ट्री लगता भूल गए. कारोबारियों द्वारा रुचि न दिखाने का ही परिणाम रहा कि इन जगह में बमुश्किल दो दर्जन ही इकाइयों को ही स्थापित किया जा सका है. कारोबारियों की सुविधा के मद्देनजर वैसे तो यहां सभी सुविधाएं हैं जिनमें पानी के लिए टंकी, बिजली के लिए बिजली घर, सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी स्थापित है.
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने DRDO की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण, लैब और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का करेंगे शिलान्यास
यहां सड़कें भी पक्की बनी हुई हैं, बाबजूद इसके यहां कारोबारियों ने इन्डस्ट्रीज लगाने में रुचि नहीं दिखाई. परिणाम यह रहा कि यहां जो भूखंड हैं उनमें बबूल उग आए हैं. सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और तो और यह पूरा इलाका चरागाह बन गया है. हमारी टीम ने इस संबंध में उधोग विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमरेश कुमार पांडेय से बात की तो उनका कहना था कि नई इकाइयों की स्थापना और पुरानी इकाइयों की शिफ्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट की रोक होने के कारण वहां इंडस्ट्री नहीं लग सकी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने शिफ्टिंग के मामलों में टीटीजेड ऑथोरिटी को अधिकार दे दिया है. लिहाजा नीरी की नई गाइडलाइंस आने के बाद इंडस्ट्री के नए स्थान पर लगने का रास्ता साफ हो जाएगा और जलेसर रोड स्थित भूखंडों पर भी औधोगिक इकाइयों को स्थापित किया जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप