ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मॉडल बनेंगी ग्राम पंचायतें, 74 ग्राम पंचायतों में बनेंगे शॉकपिट

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:03 AM IST

फिरोजाबाद के ग्रामीण इलाकों के लिए खुशखबरी है. जिला पंचायत राज विभाग जिले की 74 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेगा.

etv bharat
ग्रामीण क्षेत्र

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले की 74 ग्राम पंचायतों को जिला पंचायत राज विभाग मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेगा. यह सभी ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां की आबादी पांच हजार से अधिक है. तीन ग्राम पंचायतों में जल निकासी के लिए शॉकपिट का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा ग्राम पंचायतें एकदम स्वच्छ रहें, इसके लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी व्यवस्था कराई जा रही है. सभी 75 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांग कर धन राशि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही उन पर काम शुरू हो जाएगा.

मॉडल ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी देते जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा

फिरोजाबाद में कुल 564 ग्राम पंचायतें हैं. इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के पंचायती राज विभाग कई कदम उठा रहा है. दरअसल में स्वच्छता के मामले में यहां की ग्राम पंचायतें काफी फिसड्डी हैं. यहां न तो जल निकासी का कोई इंतजाम है और न ही कूड़ा कलेक्शन और उसके निस्तारण का कोई इंतजाम है. लिहाजा जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाली का पानी सड़कों पर बहता हुआ दिखाई देता है और कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण गांव के बाहर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर आसानी से देखे जा सकते है.

इन सबके बीच अब अच्छी खबर यह है कि पंचायती राज विभाग शहरों की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है. इस मामले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पंचायती राज विभाग ने जिले के 74 ऐसे गांव चिन्हित किए हैं, जिनकी आबादी पांच हजार या फिर इससे अधिक है. इन ग्राम पंचायतों को विभाग मॉडल के रूप में विकसित करेगा, जिससे अन्य पंचायतें इनसे प्रेरणा लें और अपने अपने गांवों की स्वच्छता पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: कैदियों ने रचा इतिहास! 40 में से 39 कैदियों ने सलाखों के पीछे से पास की यूपी बोर्ड परीक्षा

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इन 74 ग्राम पंचायतों में शॉकपिट का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए ई-रिक्शा खरीदा जाएग. कूड़ा निस्तारण का भी इंतजाम किया जाएगा. इन कार्यों के लिए धनराशि सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले की 74 ग्राम पंचायतों को जिला पंचायत राज विभाग मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेगा. यह सभी ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां की आबादी पांच हजार से अधिक है. तीन ग्राम पंचायतों में जल निकासी के लिए शॉकपिट का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा ग्राम पंचायतें एकदम स्वच्छ रहें, इसके लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी व्यवस्था कराई जा रही है. सभी 75 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांग कर धन राशि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही उन पर काम शुरू हो जाएगा.

मॉडल ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी देते जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा

फिरोजाबाद में कुल 564 ग्राम पंचायतें हैं. इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के पंचायती राज विभाग कई कदम उठा रहा है. दरअसल में स्वच्छता के मामले में यहां की ग्राम पंचायतें काफी फिसड्डी हैं. यहां न तो जल निकासी का कोई इंतजाम है और न ही कूड़ा कलेक्शन और उसके निस्तारण का कोई इंतजाम है. लिहाजा जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाली का पानी सड़कों पर बहता हुआ दिखाई देता है और कूड़ा कलेक्शन, निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण गांव के बाहर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर आसानी से देखे जा सकते है.

इन सबके बीच अब अच्छी खबर यह है कि पंचायती राज विभाग शहरों की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है. इस मामले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पंचायती राज विभाग ने जिले के 74 ऐसे गांव चिन्हित किए हैं, जिनकी आबादी पांच हजार या फिर इससे अधिक है. इन ग्राम पंचायतों को विभाग मॉडल के रूप में विकसित करेगा, जिससे अन्य पंचायतें इनसे प्रेरणा लें और अपने अपने गांवों की स्वच्छता पर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: कैदियों ने रचा इतिहास! 40 में से 39 कैदियों ने सलाखों के पीछे से पास की यूपी बोर्ड परीक्षा

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इन 74 ग्राम पंचायतों में शॉकपिट का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए ई-रिक्शा खरीदा जाएग. कूड़ा निस्तारण का भी इंतजाम किया जाएगा. इन कार्यों के लिए धनराशि सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.