फिरोजाबाद: जनपद की सड़कों पर चलने वाले हजारों वाहनों को अब सरकार कभी भी जब्त कर सकती है. ऐसे वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन 15 साल पुराना है उन्हें जब्त किया जा सकता है. जिले के सहायक सम्भागीय परिवहन अफसर ने बताया कि साल 2006 या उससे ज्यादा पुराने पंजीकृत वाहन को कबाड़ घोषित कर दिया गया है. ताज संरक्षित इलाके में फिरोजाबाद जनपद के आने की वजह से यह कदम उठाया गया है.
फिरोजाबाद जनपद आगरा का सबसे नजदीकी जिला है. यह ताज संरक्षित इलाके में आता है. आगरा के ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए फिरोजाबाद में एक निश्चित सीमा तक कोई ऐसा काम नहीं हो सकता, जिससे प्रदूषण फैले. ताज संरक्षित इलाके में कोयले से चलने वाली इकाइयों को पहले ही बंद कराया जा चुका है और अब उन वाहनों की बारी है जो 15 साल पुराने हैं.
टेस्को के गोदाम में लगी भीषण आग, 35 करोड़ की संपत्ति का नुकसान
जिला सहायक संभागीय परिवहन अफसर कार्यालय से जानकारी मिली है. उससे पता चला है कि जनपद में 27 हजार 744 वाहन ऐसे हैं जिनके रजिस्ट्रेशन साल 2006 या फिर उससे पहले के हैं. एनजीटी की गाइडलाइंस के मुताबिक, ऐसे वाहन सड़क पर दौड़ने लायक नहीं हैं, क्योंकि इनसे प्रदूषण फैलता है. एनजीटी के निर्देश पर विभाग ने ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर ली है.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन जो 15 साल पुराने हैं वह लोग विभाग में आवेदन कर उन्हें किसी और जनपद में ट्रांसफर करा लें. साथ ही विभाग से इन वाहनों की एनओसी भी ले लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप