फिरोजाबाद: यूपी में विधानसभा की आठ सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को बीजेपी काफी गंभीरता से ले रही है. बीजेपी के नेता इन सीटों के लिए जनता के बीच जाकर मिल जुल रहे हैं और योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को फिरोजाबाद के टुण्डला शहर पहुंचेंगे. जहां वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही यहां वह अफसरों के साथ बैठक करेंगे. चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए वह बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रोटोकॉल के मुताबिक डिप्टी सीएम एक बजकर 25 मिनट पर ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे, जहां से वह एक मैरिज होम पहुंचेंगे. यहां पर वह तीन बजकर 10 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान वह कुछ कार्यो का शिलान्यास करेंगे साथ ही बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद वह यहां से 3.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगें.
बता दें, फिरोजाबाद जिले की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव प्रस्तावित है. यह सीट तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर वैसे तो हर दल की निगाह है, लेकिन बीजेपी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता पूरी ताकत के साथ जुटे हैं. बुधवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके अलावा कुछ कार्यो का शिलान्यास भी किया था.