ETV Bharat / state

सावधानः अगर घर में पाया गया डेंगू का लारवा तो प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई - फिरोजाबाद का समाचार

फिरोजाबाद में डेंगू से मची तबाही को काबू करने में नाकाम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अब आम लोगों पर भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. प्रशासन का ये मानना है कि ये महामारी लोगों में जागरूकता की कमी और उनकी लापरवाही से फैल रही है.

मिला डेंगू का लारवा तो प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई
मिला डेंगू का लारवा तो प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:28 PM IST

फिरोजाबादः जिले में डेंगू के डंग से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशसान और स्वास्थ्य विभाग ने अब आम लोगों पर भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसलिए ग्राम पंचायत की निगरानी समितियां घर-घर जाकर यह जांच करेंगी. जिसमें वे देखेंगी कि किसी के घर में जल जमा तो नहीं है. जिसमें डेंगू का लारवा पनप रहा हो. यदि किसी घर में जल जमाव पाया जाता है तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा उन पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा.

फिरोजाबाद जिले में डेगू महामारी का रूप ले चुका है. साथ ही इन दिनों वायरल फीवर भी चल रहा है. इस फीवर की चपेट में आकर करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग भी 60 मौतों की पुष्टि कर चुका है. जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. अकेले फिरोजाबाद शहर में 70 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जबकि 30 से ज्यादा मौतें जिले के ग्रामीण इलाकों में हुई हैं. डेंगू का पहला मामला 18 अगस्त को सामने आया था. उसके बाद यह मामले लगातार बढ़ते गए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी शुरू से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. परिणाम ये हुआ कि धीरे-धीरे महामारी पूरे शहर में फैल गई. हालांकि इसकी शुरुआत तो ग्रामीण इलाकों से हुई थी. लेकिन इसने शहर के कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया. देखते ही देखते मरीज काल के गाल में समाने लगे. मामले की गूंज जब लखनऊ तक पहुंची, तो 30 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद आए. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना था.

सुदामा नगर नाम के मोहल्ले में जाकर सीएम ने देखा कि यहां साफ-सफाई के क्या इंतजाम हैं. डेंगू आखिर क्यों फैल रहा है. इसके बाद कई टीमें भी फिरोजाबाद आईं. लेकिन डेंगू महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिला प्रशासन ने काफी इंतजाम किये जाने का दावा भी किया है. गांव में साफ सफाई और एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लिहाजा बढ़ते रोगियों की संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों की भी जिम्मेदारी तय की है. पिछले काफी समय से जहां लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा था कि वह घर मे साफ सफाई रखें. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी पात्र, कूलर में जल का जमाव न हो सके. लेकिन अब जिला प्रशासन सख्ती करने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- डेंगू का डंक: शासन ने जिला अस्पताल के CMS डॉ. हंसराज को किया पद मुक्त

डेंगू रोकथाम के लिए नियुक्ति किये गए नोडल अफसर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रेंडम चेकिंग होगी. अगर किसी के घर मे जल जमां मिलता है, तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा और उस पर जुर्माना वसूला जायेगा.

फिरोजाबादः जिले में डेंगू के डंग से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशसान और स्वास्थ्य विभाग ने अब आम लोगों पर भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इसलिए ग्राम पंचायत की निगरानी समितियां घर-घर जाकर यह जांच करेंगी. जिसमें वे देखेंगी कि किसी के घर में जल जमा तो नहीं है. जिसमें डेंगू का लारवा पनप रहा हो. यदि किसी घर में जल जमाव पाया जाता है तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा उन पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा.

फिरोजाबाद जिले में डेगू महामारी का रूप ले चुका है. साथ ही इन दिनों वायरल फीवर भी चल रहा है. इस फीवर की चपेट में आकर करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग भी 60 मौतों की पुष्टि कर चुका है. जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है. अकेले फिरोजाबाद शहर में 70 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जबकि 30 से ज्यादा मौतें जिले के ग्रामीण इलाकों में हुई हैं. डेंगू का पहला मामला 18 अगस्त को सामने आया था. उसके बाद यह मामले लगातार बढ़ते गए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी शुरू से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. परिणाम ये हुआ कि धीरे-धीरे महामारी पूरे शहर में फैल गई. हालांकि इसकी शुरुआत तो ग्रामीण इलाकों से हुई थी. लेकिन इसने शहर के कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया. देखते ही देखते मरीज काल के गाल में समाने लगे. मामले की गूंज जब लखनऊ तक पहुंची, तो 30 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद आए. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना था.

सुदामा नगर नाम के मोहल्ले में जाकर सीएम ने देखा कि यहां साफ-सफाई के क्या इंतजाम हैं. डेंगू आखिर क्यों फैल रहा है. इसके बाद कई टीमें भी फिरोजाबाद आईं. लेकिन डेंगू महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिला प्रशासन ने काफी इंतजाम किये जाने का दावा भी किया है. गांव में साफ सफाई और एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लिहाजा बढ़ते रोगियों की संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों की भी जिम्मेदारी तय की है. पिछले काफी समय से जहां लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा था कि वह घर मे साफ सफाई रखें. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी पात्र, कूलर में जल का जमाव न हो सके. लेकिन अब जिला प्रशासन सख्ती करने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- डेंगू का डंक: शासन ने जिला अस्पताल के CMS डॉ. हंसराज को किया पद मुक्त

डेंगू रोकथाम के लिए नियुक्ति किये गए नोडल अफसर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में रेंडम चेकिंग होगी. अगर किसी के घर मे जल जमां मिलता है, तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा और उस पर जुर्माना वसूला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.