ETV Bharat / state

दिल्ली के त्रिलोकपुरी से लापता किशोरी फिरोजाबाद में मिली

दिल्ली पुलिस (delhi police news) ने एक 15 साल की किशोरी को यूपी के फिरोजाबाद से सकुशल बरामद किया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस (kidnapping case) दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस अगवा करने वाले युवक की तलाश कर रही है.

etv bharat
दिल्ली के त्रिलोकपुरी से लापता किशोरी फिरोजाबाद में मिली
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/फिरोजाबाद : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी से अपहरण की गई 15 साल की किशोरी को दिल्ली पुलिस (delhi police news) ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है. किडनैपर ने किशोरी को अपहरण (kidnapping case) कर अपने घर में कैद रखा था. हालांकि अपहरणकर्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 2 जनवरी को मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज (kidnapping case) कर जांच शुरू की. जांच के लिए एसीपी मयूर विहार हरि सिंह यादव और मयूर विहार थाना एसएचओ बनवारी लाल के सुपरविजन में एएसआई कैलाश चंद और हेड कॉन्स्टेबल हाकम सिंह को लेकर टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें : यूपी में रविवार को मिले कोरोना के 7,695 नए मरीज, सीएम योगी ने कोविड नियंत्रण के लिए की बैठक


इस टीम ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पूछताछ में परिवार ने यह भी बताया कि उसे शक है कि इलाके में रहने वाला बादल नाम का युवक किशोरी का अपहरण करके ले गया था. इसके बाद यूपी पुलिस की मदद से फिरोजाबाद के खैरगढ़ में बादल के घर में छापा मारा गया. यहां से किशोरी को सकुशल बरामद कर ली गई. इस दौरान बादल घर में मौजूद नहीं था. बादल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नई दिल्ली/फिरोजाबाद : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी से अपहरण की गई 15 साल की किशोरी को दिल्ली पुलिस (delhi police news) ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है. किडनैपर ने किशोरी को अपहरण (kidnapping case) कर अपने घर में कैद रखा था. हालांकि अपहरणकर्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 2 जनवरी को मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज (kidnapping case) कर जांच शुरू की. जांच के लिए एसीपी मयूर विहार हरि सिंह यादव और मयूर विहार थाना एसएचओ बनवारी लाल के सुपरविजन में एएसआई कैलाश चंद और हेड कॉन्स्टेबल हाकम सिंह को लेकर टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें : यूपी में रविवार को मिले कोरोना के 7,695 नए मरीज, सीएम योगी ने कोविड नियंत्रण के लिए की बैठक


इस टीम ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पूछताछ में परिवार ने यह भी बताया कि उसे शक है कि इलाके में रहने वाला बादल नाम का युवक किशोरी का अपहरण करके ले गया था. इसके बाद यूपी पुलिस की मदद से फिरोजाबाद के खैरगढ़ में बादल के घर में छापा मारा गया. यहां से किशोरी को सकुशल बरामद कर ली गई. इस दौरान बादल घर में मौजूद नहीं था. बादल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.